Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: एप डाउनलोड करते ही खाते से उड़ गए 87600, पूरा मामला जानकार आप भी तुरंत हो जाएं सावधान!

    Bihar News Hindi बिहार के बगहा जिले में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को अनजान एप डाउनलोड करने के बाद 87689.36 रुपये का नुकसान हुआ। पीड़ित उमेश दुबे ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रही है।

    By Tufani Chaudhary Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 03 May 2025 06:05 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, बगहा। साइबर ठगी का जाल दिनों दिन फैलता जा रहा है। भोले-भाले इंटरनेट यूजर लगातार इसके चपेट में आ रहे हैं।

    ऐसा ही एक मामला लौकरिया थाने के पिपरा-धीरैली गांव में आया है। उक्त गांव निवासी उमेश दुबे ने बताया कि विगत 20 व 29 अप्रैल को उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से फोन आया और एक एप लोड करने को कहा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके बाद जब वे उसे लोड कर लिया तो उनके मोबाइल पर वीडियो कॉल आया । जब-जब फोन उठाया तब-तब उनके खाता से रुपये कटता चला गया।

    इस प्रकार साइबर अपराधियों द्वारा बचत खाता एवं क्रेडिट कार्ड से 87689.36 रुपया धोखा-धड़ी करके निकासी कर लिया गया है।

    फिलहाल पीड़ित उमेश दुबे द्वारा न्याय की उम्मीद के लिए साइबर थाना व बैंक मैनेजर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

    चौतरवा में 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

    उधर, चौरतवा थाने की पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी व मोतिहारी जिले के रामगढ़वा थाने के मानन निवासी शेख बरकत उर्फ फकरे आलम को नामक्कल जिले के तमिलनाडु स्थित नामागिरीपेटई थाने के जेदारपलयम से गिरफ्तार किया है। जिसकी तलाश लूट व अन्य मामलों में चल रही थी।

    वह पुलिस से बचने के लिए तमिलनाडु में जा छिपा था। जिसकी सूचना मिलने के बाद बगहा एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर किया गया था। जिसमें डीआइयू , चौतरवा थानाध्यक्ष् व कांड के अनुसंधानक ज्योति पुंज आदि को शामिल किया गया था।

    टीम ने तमिलनाडु पुलिस के सहयोग से उक्त अपराधी को गिरफ्तार किया गया। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि बीते साल 24 मार्च को चौतरवा थाना क्षेत्र के हमीरा कोट माई स्थान के पास गोरखपुर के मुर्गा व्यवसायी के पिकअप का पीछा करते हुए बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग करते हुए चालक व उप चालक को घायल करने के बाद लूट की घटना का अंजाम दिया था।

    जिसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि शेख बरकत उर्फ फकरे आलम पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए दूसरे राज्य में जा छिपा था। जिसके बाद पुलिस ने उसके घर कुर्की की कार्रवाई करते हुए उसके गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

    यह भी पढ़ें-

    Madhubani News: हुई थी डकैती और दर्ज कर लिया चोरी का मामला, केस को कमजोर करने के चक्कर में नप गई महिला थानेदार