Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhubani News: हुई थी डकैती और दर्ज कर लिया चोरी का मामला, केस को कमजोर करने के चक्कर में नप गई महिला थानेदार

    मैवी रही टोल में हुए डाका कांड को चोरी में बदलने के मामले में लखनौर की थानाध्यक्ष रेणु कुमारी को एसपी योगेन्द्र कुमार ने निलंबित कर दिया है। 26 अप्रैल को किराना व्यवसायी के घर में हुई इस घटना में लाखों की लूट हुई थी जिसकी प्राथमिकी चोरी के रूप में दर्ज की गई थी। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यह कार्रवाई की।

    By Shailendra Nath Jha Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 03 May 2025 05:43 PM (IST)
    Hero Image
    डकैती की घटना में चोरी की प्राथिमकी दर्ज करना पड़ा महंगा, लखनौर थानाध्यक्ष निलंबित

    संवाद सूत्र, झंझारपुर। मधुबनी जिले के झंझारपुर में मैवी डाका कांड को चोरी में बदलकर प्राथमिकी दर्ज करना लखनौर थानाध्यक्ष रेणु कुमारी को महंगा पड़ा है।

    एसपी योगेन्द्र कुमार ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए थानाध्यक्ष रेणु कुमारी को निलंबित कर दिया है। इसकी पुष्टि मधुबनी पुलिस ने प्रेस बयान जारी करके की। तत्काल लखनौर थानाध्यक्ष के प्रभारी के रूप में अपर थानाध्यक्ष रवि रंजन ने कार्यभार संभाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरा मामला जानिए

    26 अप्रैल की रात लखनौर थाना के मैवी रही टोल में 15 से 20 अपराधियों ने आग्नेयास्त्र से लैश होकर किराना व्यवसायी दो भाई अशोक महतो एवं सुनील महतो के घर डाका डाला।

    लगभग एक लाख साठ हजार नकदी समेत दोनों घरों की महिलाओं के स्वर्णाभूषण की लूट की। विरोध करने पर अशोक महतो, सुनील महतो, किशोरी नीशु एवं अन्य स्वजनों को मारपीट कर घायल कर दिया।

    सूचना पर पहुंची लखनौर पुलिस ने आनन फानन में मारपीट से घायल गृहस्वामी से आवेदन लिखवाकर चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली।

    सूचना पर गृहस्वामी अपने स्वजनों के साथ बीते मंगलवार को एसपी के जनता दरबार में पहुंचे और शिकायत की। संवेदनशीलता दिखाते हुए एसपी ने बुधवार को डाका कांड स्थल का निरीक्षण किया।

    उसी दिन अड़रिया संग्राम थाना पर एसपी ने साफ माना कि यह मामला डाका का है। उन्होंने डीएसपी को जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया।

    समझा जाता है कि जांच प्रतिवेदन के आधार पर एसपी ने मामले का न्यूनीकरण (कमजोर केस करना) करने के आरोप में थानाध्यक्ष रेणु कुमारी को निलंबित कर दिया।

    अब उम्मीद है कि जल्द ही चोरी की प्राथमिकी में एसपी के निर्देशानुसार डाका कांड की सुसंगत धाराएं भी जुड़ जाएगी।

    एसपी के एक्शन से बढा विश्वास

    एसपी योगेन्द्र कुमार की सात दिनों के अंदर की गई इस कार्रवाई से लोगों का विश्वास पुलिस के नेतृत्व पर बढा है। लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं।

    आम लोगों का कहना है कि यह तो अन्याय हुआ था। डाका कांड को कैसे चोरी में तब्दील किया जा सकता है। पहले लोग आश्चर्य व्यक्त कर रहे थे लेकिन एसपी के निलंबन का आदेश सार्वजिनक होते हीं लोग कहने लगे - जैसी करनी वैसी भरनी।

    एक और अपराधी गया जेल

    पुलिस ने शुक्रवार को हथियार की खरीद विक्री मामले में पहले दो लोगों यथा मैवी के गणेश यादव एवं शिवैसिंहपुर के राजीव यादव एर्फ विलटा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

    उसने अपनी स्वीकोरोक्ति बयान में डाका कांड में अपनी संलिप्तता बताई थी। साथ ही हथियार की खरीद फरोख्त मामले में अन्य दो अपराधी भाग खड़ा हुआ था।

    उसमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी नाबालिग बताया जाता है। अपर थानाध्यक्ष रवि रंजन उसे लेकर उचित कार्रवाई के लिए व्यवहार न्यायालय झंझारपुर ले गए जहां से जानकारी है कि कोर्ट ने उसे किशोर न्यायालय में उपस्थापित करने का आदेश दिया है।

    यह भी पढ़ें-

    चुनाव से पहले बिहार में एक्टिव हुए ओवैसी, वक्फ कानून को लेकर मुसलमानों को दे दिया बड़ा संदेश