Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: चुनाव से पहले बिहार में एक्टिव हुए ओवैसी, वक्फ कानून को लेकर मुसलमानों को दे दिया बड़ा संदेश

    एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ कानून को मुस्लिम समुदाय के लिए अस्वीकार्य बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस कानून को एक समुदाय के हक छीनने के लिए तैयार किया है। ओवैसी ने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में इस कानून का समर्थन करने वालों को सबक सिखाने का आग्रह किया। उन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा।

    By Madhbendra Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 03 May 2025 04:35 PM (IST)
    Hero Image
    एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर

    जागरण संवाददाता, किशनगंज। बहादुरगंज कॉलेज चौक के मैदान में एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा।

    उन्होंने वक्फ को लेकर कई बयान दिए। उन्होंने कहा कि जब हिंदुओं के सभी ट्रस्टों में किसी गैर हिंदू को मौका नहीं मिला है तो फिर आप वक्फ पर कैसे किसी गैर मुस्लिम को हस्तक्षेप करने का जिम्मा दे सकते हैं। इसे लेकर हम खामोश नहीं बैठेंगे। जबतक हुकूमत इस काले कानून को वापस नहीं ले लेती है, हम आंदोलन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवैसी के अनुसार उनसे किसी ने कहा कि जो बिहार का कानून मंदिरों के लिए अच्छा है, बोधगया के लिए अच्छा है, वह कानून बिहार के मुसलमानों के लिए क्यों नहीं अच्छा हो सकता है! ये झूठे लोग जो टीवी पर आ जाते है, उन्हें कुछ ज्ञान नहीं है।

    आगे उन्होंने कहा कि मोदी बोलते हैं कि मुसलमानों के बीच से गरीबी खत्म हो जाएगी। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या आपने 11 सालों में भारत में मुसलमानों के हित के लिए कुछ किया क्या?

    उन्होंने चिराग पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर तंज कसा और बोला कि ये लोग सेक्युलर हैं। बावजूद, ये अपने नीचे के नेताओं से बयान दिलवाते हैं, ताकि उधर का वोट न कटे।

    इसी दौरान उन्होंने एआईएमआईएम पार्टी की टिकट पर चुनाव जीतकर दूसरी पार्टी का दामन थामने वाले विधायकों को बुजदिल और जमीन फरोश बताया।

    ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि वो जमीनफरोश थे, जो बिक गए; उनकी बात क्या करें। उतने ही गुनहगार उनको खरीदने वाले भी हैं।

    जनसभा के दौरान पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पहलगाम में हुए हमले ने तमाम देशवासियों को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर हमें एकजुट होकर खड़ा रहना है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Politics: चुनावी रण में असदुद्दीन ओवैसी के 4 हिंदू ट्रंपकार्ड, I.N.D.I.A ही नहीं NDA की भी बढ़ी सिरदर्दी!