Tirhut Graduate By Election Result: तिरहुत स्नातक उपचुनाव में किसे मिलेगी जीत? मतगणना का ये है फॉर्मूला
बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उप चुनाव की मतगणना 9 दिसंबर को होगी। चुनाव आयोग की ओर से सुबह 8 बजे से मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज परिसर में मतगणना कराने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। ऐसे में यहां ये जानना जरूरी है कि आखिर मतगणना का फॉर्मूला क्या है? इसके माध्यम से ही विजयी उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उप चुनाव (Tirhut Graduate Constituency By Election Result 2024) की मतगणना सोमवार 9 दिसंबर को कराई जाएगी। मतगणना सुबह आठ बजे से मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज प्रांगण में होगी। चुनाव आयोग की ओर से मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने शनिवार को मुजफ्फरपुर में वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी एवं शिवहर जिले के जिलाधिकारियों सहित सभी पदाधिकारियों को मतगणना का प्रशिक्षण दिया।
इसके लिए प्रारंभिक 20 टेबल पर मतगणना आरंभ की जाएगी। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उप चुनाव (Tirhut Graduate Constituency By Election Result 2024) में कोटा प्राप्त करने वाले प्रत्याशी ही निर्वाचित घोषित किए जाएंगे।
वरीयता क्रम में दिया गया है वोट
- मतों की गिनती प्रत्याशियों को मिले वरीयता के आधार पर की जाएगी। मतदाताओं ने हर प्रत्याशी को एक, दो, तीन सहित जितने प्रत्याशी हैं, उनके नाम के सामने वरीयता क्रम में मत दिया है।
- ऐसे में पहले चरण में प्रत्याशियों के प्रथम वरीयता के आधार पर मतों की गिनती की जाएगी। इस प्रकार जो भी प्रत्याशी मतों का निर्धारित कोटा पूरा कर लेंगे, वह विजयी घोषित किए जाएंगे।
जीत के लिए क्या है कोटा फॉर्मूला?
कोटा की गिनती तब तक जारी रहेगी, जब तक वह पूरा नहीं हो जाए। प्रत्याशियों के लिए कोटा का फार्मूला (Tirhut Graduate Constituency By Election Result 2024 Quota Formula) निर्धारित है। इसमें पहले कुल वैध मतों की गिनती की जाएगी।
कुल वैध मतों का आधा से एक मत अधिक प्राप्त करने वाले प्रत्याशी को निर्वाचित घोषित कर दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर मतदान कुल 1100 हुआ है और वैध मतों की संख्या 1000 है।
ऐसे में विजयी प्रत्याशी को 501 मत लाना आवश्यक है। अगर प्रथम वरीयता में किसी को 501 मत प्राप्त होते हैं तो वह विजयी घोषित हो जाएगा।
कम मत मिलने पर क्या होगा?
अगर किसी भी प्रत्याशी को पहली वरीयता में 501 मत प्राप्त नहीं होता है तो सबसे कम प्रत्याशी के मतों को हटाकर दूसरी वरीयता को शामिल किया जाएगा।
यह प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी, जब तक कि किसी प्रत्याशी को 501 मत प्राप्त नहीं हो जाता। इस प्रक्रिया से ही मतगणना संपन्न कराई जाएगी।
गौरतलब है कि कुल 18 प्रत्याशियों का किस्मत बैलेट बाक्स में बंद हैं। इसमें तीन दलों के अतिरिक्त 15 निर्दलीय प्रत्याशी हैं।
यह भी पढ़ें
Bihar MLC Election: बिहार में मुन्ना कुमार के 138 बच्चे! हैरान कर देगा वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का ये पूरा मामला
Tirhut Graduate Constituency By Election: वोट के लिए लोगों में खासा उत्साह, मतदान केंद्रों के बाहर लगी लंबी कतार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।