Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tirhut Graduate Constituency By Election: वोट के लिए लोगों में खासा उत्साह, मतदान केंद्रों के बाहर लगी लंबी कतार

    तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 10 बूथों पर क्यूआरटी का गठन किया गया है बाइक से पेट्रोलिंग करेंगे। इसके साथ ही 100 पुलिस पदाधिकारी और करीब 450 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

    By babul deep Edited By: Divya Agnihotri Updated: Thu, 05 Dec 2024 08:59 AM (IST)
    Hero Image
    तिरहुत स्नातक उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Tirhut Graduate constituency byelection: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के लिए आज मतदान किया दा रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार नजर आ रही है। सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन द्वारा बुधवार को ही मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गईं। डीएम एवं एसपी की मौजूदगी में मतदान सामग्री के साथ बुधवार को मतदानकर्मियों को उनके मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया। शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

    जिले में सभी प्रखंड मुख्यालय के अलावा शहरी क्षेत्र में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले में कुल निर्वाचकों की संख्या 37 हजार 640 है। यहां 28 सहायक मतदान केंद्र बन जाने के बाद कुल मतदान केंद्रों की संख्या 48 हो गई है। जिले में चलाए गए विशेष मुहिम से निर्वाचक सूची में जिला का जेंडर रेशियो बढ़कर 906 हो गया है।

    मतदान केंद्र में वोट डालते मतदाता

    सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    तिरहुत स्नातक उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिससे निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराया जा सके। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक 10 बूथों पर क्यूआरटी का गठन किया गया है। ये बाइक से पेट्रोलिंग करेंगे और मतदान अवधि के दौरान लगातार अपने-अपने बूथों पर भ्रमणशील रहेंगे।

    अगर कहीं से किसी प्रकार की सूचना मिलती है तो तुरंत वहां पहुंचकर सत्यापन और निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे। इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को भी देंगे। ताकि स्थिति बिगड़े तो अतिरिक्त बल को मौके पर नियंत्रण को भेजा जा सके।

    सशस्त्र बलों की तैनाती

    इसके अलावा सुरक्षा को लेकर सभी बूथों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। एसएसपी ने बताया कि 100 पुलिस पदाधिकारी और करीब 450 पुलिसकर्मियों की तैनाती जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर की गई है। इन सभी को आपस में एक दूसरे पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया है।

    बूथों के आसपास भीड़ नहीं एकत्रित हो इसे लेकर विशेष रूप से अलर्ट कराया गया है। आयोग के निर्देशों की भी सभी संबंधितों को जानकारी दे दी गई है। इसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है।

    18 उम्मीदवार मैदान में

    तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें एनडीए, राजद और जनसुराज समर्थित उम्मीदवारों के साथ 15 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए सभी उम्मीदवारों ने खूब जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया है। उम्मीदवार क्षेत्र में जाकर मतदाताओं से मिले और उनकी समस्याओं को सुना,साथ ही निदान करने का आश्वासन भी दिया।

    समर्थन में पहुंचे थे कई दिग्गज नेता

    एनडीए समर्थित अभिषेक झा की नामांकन सभा में उपमुख्यमंत्री समेत कई बड़े-बड़े नेता पहुंचे थे। इसके बाद राजद के गोपी किशन के नामांकन में पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुद मोर्चा संभाला था। उसी तरह जनसुराज समर्थित डॉ. विनायक गौतम के समर्थन में पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी पहुंचे थे। निर्दलीय उम्मीदवार भी अपने वोटरों को टारगेट करके लगातार उनके संपर्क में हैं।

    ये उम्मीदवार हैं मैदान में

    1. अभिषेक झा - जदयू

    2. गोपी किशन - राजद

    3. डॉ. विनायक गौतम- जन सुराज

    4. अरिवंद कुमार विभात - निर्दलीय

    5. अरुण कुमार जैन - निर्दलीय

    6. ऋषि कुमार अग्रवाल - निर्दलीय

    7. एहतेशामुल हसन रहमानी - निर्दलीय

    8. प्रणय कुमार - निर्दलीय

    9. भूषण महतो - निर्दलीय

    10. मनोज कुमार वत्स - निर्दलीय

    11. राकेश रौशन - निर्दलीय

    12. राजेश कुमार रौशन - निर्दलीय

    13. रिंकू कुमार - निर्दलीय

    14. वंशीधर व्रजवाशी - निर्दलीय

    15. संजना भारती - निर्दलीय

    16. संजय कुमार उर्फ संजय कुमार झा - निर्दलीय

    17. संजीव भूषण - निर्दलीय

    18. संजीव कुमार - निर्दलीय

    ये भी पढ़ें

    चिराग पासवान की पार्टी LJPR के 2 नेताओं की मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका; मधुबनी की घटना

    IAS संजीव हंस मामले में दिल्ली, नागपुर समेत 13 जगहों पर छापे, ED ने बरामद किए 60 करोड़ के शेयर