Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS संजीव हंस मामले में दिल्ली, नागपुर समेत 13 जगहों पर छापे, ED ने बरामद किए 60 करोड़ के शेयर

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएएस संजीव हंस और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली कोलकाता गुड़गांव जयपुर और नागपुर समेत 13 स्थानों पर एक साथ छापा मारा। कार्रवाई के दौरान ईडी ने 60 करोड़ के शेयर 23 लाख रुपये नकद और 16 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा बरामद की है।

    By Sunil Raj Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 04 Dec 2024 08:15 PM (IST)
    Hero Image
    आईएएस संजीव हंस से जुड़े 13 ठिकानों पर छापे

    राज्य ब्यूरो, पटना। जेल में बंद भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और उर्जा विभाग के पूर्व प्रधान सचिव संजीव हंस (IAS Sanjeev Hans) की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी जांच और तेज कर दी है। बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर संजीव हंस और अन्य के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली, गुड़गांव, कोलकाता समेत 13 स्थानों पर एक साथ छापा मारा। कार्रवाई के दौरान ईडी ने 60 करोड़ के शेयर, 23 लाख रुपये नकद के साथ ही 16 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा बरामद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को ईडी पटना जोनल कार्यालय की अलग-अलग टीमों ने सुबह-सुबह ही आईएएस संजीव हंस और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिग और भ्रष्टाचार के मामले में दिल्लr, कोलकाता, गुड़गांव, जयपुर के साथ ही नागरपुर समेत 13 पर एक साथ छापा मारा। जांच दल की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस भी तैनात की गई थी।

    सूत्रों ने दी अहम जानकारी

    सूत्रों ने बताया प्रवर्तन निदेशालय का छापामारी अभियान देर शाम तक चला। ईडी ने अपनी इस कार्रवाई के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस तो बरामद किए ही इसके साथ ही 60 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर, करीब 16 लाख रुपये मूल्य के अस्पष्टीकृत विदेशी मुद्रा और लगभग 23 लाख रुपये भी बरामद किए।

    प्रवर्तन निदेशालय ने पहली बार संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव (RJD Ex-MLA Gulab Yadav) के अलग-अलग ठिकानों पर 16 जुलाई को दबिश दी थी। इन पर आरोप हैं कि पद का दुरुपयोग करते हुए हंस और गुलाब यादव ने अवैध तरीके से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की। पहली बार में ही ईडी ने हंस और गुलाब के पटना, झंझारपुर के साथ ही मुंबई, पुणे के करीब दो दर्जन स्थानों पर दबिश दी थी।

    इसके बाद अलग-अलग चरणों में पंजाब और दिल्ली से लेकर पटना तक कई बार छापामारी की गई। छापामारी के दौरान जांच टीम ने 90 लाख रुपये नकद के साथ 13 किलो चांदी और सोना भी बरामद किया था। इसके साथ ही जांच टीम को कई बेनामी संपत्ति के दस्तावेज भी हाथ लगे थे। यहां बता दें कि मंगलवार तीन दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने संजीव हंस की पत्नी मोना हंस और गुलाब यादव की पत्नी अंबिका गुलाब यादव को पूछताछ का समन भेजा है।

    ये भी पढ़ें- Bihar News: ईडी ने IAS संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नियों को भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

    ये भी पढ़ें- IAS Sanjeev Hans: ईडी को मिली आईएएस संजीव हंस की सात दिनों की रिमांड, जल्द शुरू होगी पूछताछ