चिराग पासवान की पार्टी LJPR के 2 नेताओं की मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका; मधुबनी की घटना
बिस्फी में दो प्रमुख नेताओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। लोजपा (आर) के प्रखंड अध्यक्ष ललितेश्वर पासवान और आईटी सेल के जिला प्रवक्ता डॉ. अमरजीत कुमार यादव का निधन हो गया है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने जहरीली शराब पी थी। हालांकि पुलिस प्रशासन ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
संवाद सहयोगी, बिस्फी (मधुबनी)। प्रखंड लोजपा (आर) अध्यक्ष ललितेश्वर पासवान (50) एवं लोजपा (आर) के आईटी सेल के जिला प्रवक्ता डॉ. अमरजीत कुमार यादव (40) की मंगलवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। आशंका जतायी जा रही है कि दोनों ने जहरीली शराब पी थी। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस के अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हालांकि, ललितेश्वर पासवान का बिना पोस्टमार्टम कराये ही स्वजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
डॉ. अमरजीत कुमार यादव का पोस्टमार्टम किया गया है। मगर रिपोर्ट नहीं मिली है। पूरे क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मौत की चर्चा है। एकाएक मृत्यु की खबर सुनकर सभी दंग रह गए। मधुबनी के मोहनपुर गांव निवासी डॉ. अमरजीत यादव बिस्फी में अपना निजी क्लीनिक चलाते थे। ये लोजपा (रामविलास) दल के जिला आईटी सेल प्रभारी थे। वहीं, भटरा घाट निवासी ललितेश्वर पासवान लोजपा रामविलास में प्रखंड अध्यक्ष थे। दोनों हमेशा साथ रहते थे। बीते मंगलवार को देर शाम तक दोनों साथ साथ दिखे।
ललितेश्वर पासवान की पत्नी दुर्गा देवी ने बताया कि मंगलवार रात जब घर पहुंचे तो उनकी तबीयत एकाएक बिगड़ने लगी। प्रारम्भ में गांव की दवा दुकान से दवा दी गई। हालत अधिक बिगड़ते देख परिवार के लोग उन्हें डीएमसीएच दरभंगा लेकर चले। परन्तु रास्ते में ही इनकी मृत्यु हो गई।
दूसरी ओर डॉ. अमरजीत कुमार यादव को बुधवार सुबह उनके क्लिनिक में कार्यरत कर्मचारी जब जगाने गए तो डॉ. अमरजीत विचित्र अवस्था में मरे पड़े थे। सूचना मिलते ही बिस्फी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, ललितेश्वर पासवान के परिजनों ने शव को जला दिया है।
इन दोनों की मृत्यु को लेकर लोग विभिन्न तरह की शंका जता रहे हैं। पत्नी दुर्गा देवी ने इस बात को स्वीकार किया कि उनके पत्नी शराब पीते थे। सोमवार को शराब पी थी। हालांकि मंगलवार को शराब पीने के विषय में कुछ नहीं कहा।
क्या कहते हैं जिलाध्यक्ष?
लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष आदित्य नंदन झा उर्फ अनुपम राजा का कहना है कि बिस्फी प्रखंड अध्यक्ष ललितेश्वर पासवान एवं आईटी सेल जिला प्रवक्ता अमरजीत यादव का निधन हो गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा।
क्या कहते हैं एसडीपीओ?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही बात कही जा सकती है। बिना रिपोर्ट के जहरीली शराब की पुष्टि नहीं की जा सकती है। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी। - निशिकान्त भारती, बेनीपट्टी एसडीपीओ
ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला थाने से ही जमानत पर छूटा, पुलिस को बता दी अंदर की बात!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।