Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: यात्री ध्यान दें! पटना के रास्ते नहीं चलेंगी ये 3 फेमस ट्रेनें, बदल गया रूट; ये है लेटेस्ट अपडेट

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 04:00 PM (IST)

    Indian railways news यात्रीगण कृपया ध्यान दें। कई ट्रेनों का रूट बदल गया है। कामाख्या से आनंद विहार तक होली स्पेशल ट्रेन 28 मार्च तक पाटलिपुत्र के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन हर शुक्रवार को 22.45 बजे कामाख्या से प्रस्थान करेगी और शनिवार को 17.20 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। इसके अलावा भागलपुर से नई दिल्ली जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 17 एवं 20 मार्च को चलेगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। Indian Railway News: आगामी 28 मार्च तक कामाख्या से आनंद विहार तक जाने वाली होली स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र के रास्ते चलाई जाएगी।

    यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 22.45 बजे कामाख्या से प्रस्थान करेगी, जो शनिवार को 17.20 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। उसके बाद आगे के लिए रवाना हो जाएगी।

    भागलपुर से नई दिल्ली जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 17 एवं 20 मार्च को भागलपुर से रवाना होगी। यह ट्रेन पटना होते हुए दिल्ली जाएगी।

    मालदा से आनंद विहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन भी पटना के रास्ते गुजरेगी। यह ट्रेन 17 मार्च को मालदा टाउन से रवाना होगी। मालदा से उधना जाने वाली होली स्पेशल ट्रेन भी पटना (Patna Train News) से होकर जाएगी।

    यह ट्रेन 22 मार्च को मालदा से रवाना होगी। मालदा टाउन-पुणे होली स्पेशल ट्रेन पटना के रास्ते गुजरेगी। कटिहार-मुम्बई स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी पाटलिपुत्र के रास्ते किया जाएगा।

    इस ट्रेन का परिचालन 18, 25 मार्च एवं एक अप्रैल को किया जाएगा। बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र के रास्ते चलाई जाएगी।

    यह ट्रेन 22 मार्च को बीकानेर से रवाना होगी। फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी पाटलिपुत्र के रास्ते किया जाएगा।

    लोकल ट्रेनों में रही भाड़ी भीड़

    • होली के बाद पटना एवं राज्य के विभिन्न स्टेशनों से बाहर जाने वाली ट्रेनों में भी काफी भीड़ रही। इसके अलावा राज्य में चलाई जाने वाली लोकल ट्रेनों में भी काफी भीड़ रही।
    • पटना-सासाराम, पटना-गया, दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी ट्रेनों में भारी भीड़ रही। सासाराम से आने वाली पैसेंजर ट्रेन में शनिवार को काफी भीड़ देखी गई।

    पटना जंक्शन पर काफी देर तक इंतजार करते रहे यात्री

    राज्य के कोने-कोने से आए यात्री पटना जंक्शन पर स्पेशल ट्रेनों का इंतजार करते रहे। काफी संख्या में यात्री पटना जंक्शन पर होली के बाद रविवार की शाम देखे गई। कोई गया से तो कोई सासाराम या बक्सर से आकर स्पेशल ट्रेन पकड़ना चाहता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संपूर्ण क्रांति में भारी भीड़, ब्रह्मपुत्र मेल में भी चढ़ना मुश्किल

    होली के बाद लौटने के लिए यात्रियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। रविवार को पटना जंक्शन से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ समेत अन्य जगहों पर जाने वाली ट्रेनें इस कदर पैक दिखीं कि यात्रियों को पैर रखने तक की जगह नहीं थी।

    आलम यह था कि पटना जंक्शन से संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस में तत्काल वेटिंग 25 के पार चली गई। सामान्य में नो रूम है। यही हाल ब्रह्मपुत्र मेल की थी।

    पटना जंक्शन से दिल्ली जाने वाली लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ दिखी। ट्रेन के आते ही कोच में चढ़ने के लिए उतावले हुए लोग रविवार को दिल्ली से जाने वाली जाने वाली संपूर्णक्रांति व ब्रह्मपुत्र मेल प्लेटफार्म पर आई तो यात्री कोच में सवार होने के लिए पहले से गेट पर बैठे यात्रियों को उतावले हो गये।

    जनरल बोगियों का दरवाजा खुलते ही महज 10 मिनट में पैक हो गई। एसी और स्लीपर बोगी की भी हालत बेहद खराब थी। थर्ड एसी में एक सीट पर चार से पांच यात्री सवार थे।

    दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस और मुंबई जा रही पटना एलटीटी एक्सप्रेस में भी जबरदस्त भीड़ दिखी। हालांकि जितने यात्री थे लगभग सभी ट्रेन में सवार हो गये।

    रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अगले चार से पांच दिन तक भीड़ और बढ़ेगी। दूसरी ओर वेटिंग वाले यात्री जंक्शन के आरक्षण काउंटर पर कंफर्म टिकट के लिए दौड़ लगा रहे थे।

    यह भी पढ़ें-

    स्वतंत्रता सेनानी-वैशाली सुपरफास्ट और बिहार संपर्क क्रांति में 100 से ज्यादा वेटिंग, यात्री परेशान

    होली के बाद शहर लौटने वालों के लिए खुशखबरी, बिहार से गुजरेंगी 78 स्पेशल ट्रेनें; आज ही बुक कर लें टिकट