Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईकोर्ट में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा, दो गिरफ्तार

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sat, 03 Jun 2017 08:14 PM (IST)

    पटना में हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार‍ किया है।

    हाईकोर्ट में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा, दो गिरफ्तार

    पटना [जेएनएन]। हाईकोर्ट में चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के दो जालसाज को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार जालसाजों के नाम गुप्त रख उनकी निशानदेही पर गिरोह के सरगना सहित अन्य की तलाश में छापेमारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अररिया निवासी स्पर्श कुमार कुछ दिन पूर्व जालसाजों के जाल में फंस गया। पटना के रहने वाले दो जालसाज ने स्पर्श को बताया कि उनकी हाईकोर्ट में गहरी पैठ है। छह लाख रूपये में चपरासी की नौकरी मिल जायेगी। स्पर्श जालसाज के जाल में फंस गया, लेकिन पैसा नहीं दिया था।

    स्पर्श के एक रिश्तेदार के मित्र हाइकोर्ट में है। जब स्पर्श ने हाईकोर्ट में चपरासी के पद पर रिक्त पद के बारे में जानकारी जुटाई तो ऐसा कुछ नहीं था। उसे संदेह हुआ। जालसाज गुरूवार को स्पर्श को सर्टिफिकेट के साथ पटना बुलाए थे।

    वह पटना आया और ठगों से मुलाकात भी हुई, पर उसने सर्टिफिकेट भूल जाने का बहाना किया और शुक्रवार को इनकम टैक्स के पास दो ठगों को बुलाया। स्पर्श ने इस मामले में गुरुवार को कोतवाली पुलिस को पूरी कहानी बता दी थी। पुलिस स्पर्श की निशानदेही पर ठगों को दबोच लिया।

    यह भी पढ़ें: चीनी मिल आत्मदाह मामले की होगी CBI जांच, नीतीश सरकार ने की अनुशंसा

    सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा ने बताया कि हाइकोर्ट में चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो जालसाज गिरफ्तार किए गए है। गिरोह के सरगना को दबोचने के लिए छापेमारी चल रही है। 

    यह भी पढ़ें: टॉपर्स मामला: गिरफ्तारी के भय से विघालय के प्राचार्य व सचिव फरार