Bihar Adhikar Yatra: तेजस्वी यादव की नई यात्रा आज जहानाबाद से होगी शुरू, बिहार के 11 जिलों को करेंगे कवर
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा जहानाबाद से शुरू हो रही है जो 20 सितंबर को वैशाली में समाप्त होगी। इस दौरान वे विभिन्न जिलों में जनसंवाद करेंगे और मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर जागरूकता फैलाएंगे। तेजस्वी केंद्र सरकार की नीतियों और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात करेंगे।

राज्य ब्यूरो, पटना। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा मंगलवार को जहानाबाद से शुरू हो रही है। 20 सितंबर को वैशाली में इसका समापन होगा। इस दौरान वे जहानाबाद, नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर, उजियारपुर होते हुए 20 सितंबर को वैशाली पहुंचेंगे।
राजद के प्रदेश महासचिव एवं विधायक रणविजय साहू के अनुसार यात्रा के क्रम में तेजस्वी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद करेंगे। इसमें पार्टी के सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, संगठनों के प्रभारी एवं आम लोग शामिल होंगे।
असल में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में ये जिले छूट गए थे। बिहार अधिकार यात्रा में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के बारे में लोगों को बताया जाएगा कि किस तरह केंद्र सरकार चुनाव आयोग से मिल कर वोटों की चोरी कर रही है।
केंद्र सरकार की ओर से राज्य की हकमारी का भी मुद्दा उठाया जाएगा। समग्रता में केंद्र और राज्य सरकार की विफलताओं की चर्चा होगी। बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दे भी चर्चा के केंद्र में रहेंगे। तेजस्वी लोगों को बताएंगे कि महागठबंधन की सरकार बनने पर उन्हें क्या लाभ होगा।
पोस्टर बैनर से पटा शहर
बिहार अधिकार यात्रा के तहत पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष Tejaswi yadav यादव मंगलवार को जहानाबाद का दौरा करेंगे। वे पटना से सड़क मार्ग द्वारा सुबह 10 बजे गांधी मैदान पहुंचेंगे।
यहां आयोजित सभा में वे महागठबंधन के नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए एकजुटता का संदेश देंगे। राजद के नेताओं ने कार्यक्रम की सफलता के लिए जिले के विभिन्न पंचायतों और दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया है, ताकि अधिक से अधिक लोग समारोह में भाग ले सकें।
अपने नेता के सम्मान में सदर विधायक सुदय यादव, मखदुमपुर विधानसभा के विधायक सतीश दास, धर्मपाल सिंह, पप्पू यादव, संजय लालसे, छोटू यादव, नेत्री आभा रानी, कुमारी सुमन सिद्धार्थ सहित कई समर्थकों ने शहर में बैनर और पोस्टर लगाए हैं।
जिले के कडौना से लेकर गांधी मैदान तक दर्जनों तोरण द्वार बनाए गए हैं। वर्षा की संभावना को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल की व्यवस्था की गई है। समारोह के बाद नेता प्रतिपक्ष सड़क मार्ग से इस्लामपुर जाएंगे और फिर हिलसा एवं फतुहा विधानसभा में भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, इसके बाद वे पटना लौटेंगे।
डियांवा में भी स्वागत की तैयारी
तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा का मंगलवार को डियांवा में स्वागत किया जाएगा। राजद कार्यकर्ताओं ने इस स्वागत के लिए व्यापक तैयारी की है। करायपरसुराय प्रखंड के राजद अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद यादव ने बताया कि तेजस्वी यादव की यात्रा जहानाबाद से हिलसा होकर पटना की ओर बढ़ेगी।
हिलसा में जनसभा के बाद यह यात्रा डियांवा पहुंचेगी। डियांवा में तेजस्वी यादव का स्वागत गाजे-बाजे के साथ होगा, जहां दर्जनों कार्यकर्ता उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित करेंगे।
इसके लिए डियांवा और हुड़ाड़ी में तोरण द्वार भी बनाए गए हैं। राजद नेताओं का कहना है कि तेजस्वी यादव की यात्रा से कार्यकर्ताओं में उत्साह है और ग्रामीणों में भी स्वागत को लेकर विशेष जोश देखने को मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।