Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: क्या बिहार सरकार में चल रहा कमीशनखोरी का खेल? तेजस्वी यादव के बयान से सियासी पारा हाई

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 03:46 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिहार में सरकारी खजाना खुलेआम लूटा जा रहा है। तेजस्वी ने कहा कि निर्माण कार्यों में ठेकेदार के माध्यम से 30 प्रतिशत कमीशन मंत्रियों तक पहुंचाना होता है जिससे सरकार चुनावी खर्च निकालने की कोशिश कर रही है।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप। (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले एक बार फिर से पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं।

    पटना में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर राज्य सरकार पर करारा प्रहार किया है।

    सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

    आरजेडी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने राज्य के मंत्रियों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में सरकारी खजाना खुलेआम लूटा जा रहा है और जेडीयू सरकारी पैसों से चुनाव प्रचार कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होने कहा कि निर्माण कार्यों में ठेकेदार के माध्यम से 30 प्रतिशत कमीशन मंत्रियों तक पहुंचाना होता है, जिससे सरकार चुनावी खर्च निकालने की कोशिश कर रही है।

    दोबारा सरकार में नहीं आने वाले

    तेजस्वी ने कहा कि जो लोग सरकार में हैं वो जानते हैं कि वो दोबारा सरकार में नहीं आने वाले हैं तो वह सोच रहे हैं कि आनन-फानन में सरकार के खजाने को कैसे लूटें, इसी में ये सरकार लगी हुई है।

    उन्होंने कहा कि जनता के पैसे से, बिहार के पैसे से चुनाव लड़ने के लिए पैसे कैसे निकालेंगे, उसकी लूट मची हुई है। ये सरकार आनन-फानन में टेंडर निकाल रही है। ग्लोबल टेंडर के जरिए इनसे पैसा वसूला जा रहा है।

    उन्होंने आगे कहा कि बिहार के ठेकेदारों को कोई काम नहीं मिलेगा, बाहर के लोग आएंगे और अमाउंट फिक्स कर दिया गया है कि 30 प्रतिशत में काम करना है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता घूसखोरी और दलाली से त्रस्त हो चुकी है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Politics: आरजेडी विधायक रीतलाल यादव और उनके भाई की बढ़ेगी मुश्किलें, रिमांड पर ले सकती है पुलिस

    Bihar Politics: कौन करना चाहता है नीतीश कुमार को 'फिनिश'? पप्पू यादव ने लिया इस नेता का नाम