Bihar Politics: कौन करना चाहता है नीतीश कुमार को 'फिनिश'? पप्पू यादव ने लिया इस नेता का नाम
पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार का इस्तेमाल बिहार में भाजपा सरकार बनाने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने मधुबनी दौरे को बिहार की जनता के लिए लाभकारी नहीं बताया। यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा नीतीश कुमार को खत्म करने की साजिश कर रही है और बिहार को जात-पात का चारागाह बना दिया है। उन्होंने बिहार के विकास के मुद्दों पर भी सरकार को घेरा।

राजनीतिक इस्तेमाल और जात-पात का चारागाह
पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री बिहार में चुनावों के दौरान बिहारवासियों का राजनीतिक रूप से इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार को हिन्दू-मुसलमान और जात-पात का अड्डा बना दिया गया है। क्षेत्रीय पार्टियाँ जात-पात से और बीजेपी हिन्दू-मुसलमान के नाम पर राजनीति कर रही हैं।
नीतीश कुमार को खत्म करने की साजिश
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को "लाडला मुख्यमंत्री" कहकर खत्म करने की साजिश रची जा रही है। बीजेपी, नरेंद्र मोदी को आगे लाकर राजनीति करना चाहती है, ताकि लोगों को यह समझाया जा सके कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मानसिक रूप से बीमार हैं। यह नीतीश कुमार को फिनिश करने की साजिश है।
विकास के मुद्दे पर सरकार पर निशाना
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री को बिहार के विकास, मिथिला और कोसी-सिमांचल के विशेष पैकेज से कोई सरोकार नहीं है। यह दौरा सिर्फ नीतीश कुमार की राजनीति को खत्म करने के लिए है। केंद्र सरकार को 12 साल हो गए हैं, लेकिन बिहार की 64 प्रतिशत फैक्ट्रियां अभी भी बंद हैं।
बंद पड़ी फैक्ट्रियों और विकास की अनदेखी
पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा नहीं मिला और फरक्का व भीमनगर में हाई डैम निर्माण की मांग पूरी नहीं हो सकी है। मधुबनी में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है, जहां की तीनों गन्ना फैक्ट्रियां बंद हैं। मधुपुर की दुग्ध उत्पादन फैक्ट्री 40 साल पहले ही बंद हो गई थी। दरभंगा के विकास का आधार रहे पेपर मिल और दाल चीनी मिल भी बंद हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।