Bihar Politics: 'जिसको नीतीश कुमार ने बनाया आज वही...' प्रशांत किशोर पर पप्पू यादव ने बोला जोरदार हमला
कटिहार में पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसकी रैली बिहार में सुपर-डुपर फ्लॉप रही। उन्होंने किशोर को बहरूपिया बताते हुए कहा कि वह काले धन से भाजपा की बी टीम बनकर काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिसको नीतीश कुमार ने बनाया वही आज उनके श्राद्ध करने की बात कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, कटिहार। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पूर्णिया जाने के क्रम में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से कटिहार जंक्शन पहुंचे।
इसके बाद रेलवे अधिकारी गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां कटिहार के सांसद प्रतिनिधि नैयर मसूद खान व जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण सिंह के नेतृत्व में उनका जोरदार अभिनंदन किया गया।
इसके बाद एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया के बाद अब जल्द कटिहार में भी हवाई यात्रा की सेवा शुरू हो इसको लेकर पहल किया जा रहा है।
उन्होंने प्रशांत किशोर पर करारा हमला करते हुए कहा कि पटना में प्रशांत किशोर की रैली पूरी तरह से सुपर डुपर फ्लॉप रही, जिसकी तस्वीर सिर्फ बिहार वासियों ने देखा।
उन्होंने प्रशांत किशोर बहरूपिया बताया। कहा कि काला धन के बदौलत भाजपा की बी टीम बनकर काम कर रही हैं। जिसे बिहार की जनता ने भी देख लिया हैं और समझ लिया है।
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जिस प्रशांत किशोर को नितीश कुमार ने बनाया आज वही प्रशांत किशोर उनके श्राद्ध करने की बात कर रहे हैं।
भाजपा नीतीश कि राजनीति करना चाहती है समाप्त- सांसद
पप्पू यादव ने कहा कि वर्तमान में भाजपा नीतीश कुमार की राजनीति समाप्त करने की लंबी साजिश रच रही हैं और वह कामयाब भी हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिहार में एनडीए से कई ऐसे बड़े नेता है जो खुद को मुख्यमंत्री समझते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिहार में बड़े भाई की भूमिका में कांग्रेस रहेगी।
भाजपा को सिर्फ कांग्रेस ही हरा सकती है। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि नैयर मसूद खान, पूर्णिया सांसद प्रतिनिधि राजेश यादव, अरूण सिंह, वकील दास, तौसीफ अख्तर, प्रो. सुनील भारती, सोनी कुमारी, हिना कुमारी, चंदन यादव, अजय पौद्दार, अब्दुल सकीम, रवि यादव, शुभम सिंह, रवि कर्ण, बुदुल सिंह सहित कई समर्थक मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।