Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: आनंद मोहन ने खोला फ्रंट, बैकफुट पर आए पप्पू यादव; बिहार की सियासत तेज

    बिहार के बाहुबली नेता पप्पू यादव और आनंद मोहन के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। पप्पू यादव ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर जमींदारों को अंग्रेजों का दलाल बताया जिस पर आनंद मोहन ने उन्हें पूर्णिया आकर देखने की चुनौती दी। बाद में पप्पू यादव ने फेसबुक लाइव पर माफी मांग ली। दोनों नेता बिहार की राजनीति में बाहुबल के लिए जाने जाते हैं।

    By Shankar Dayal Mihsra Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 05 Apr 2025 11:18 AM (IST)
    Hero Image
    आनंद मोहन और पप्पू यादव (जागरण फोटो)

     शंकर दयाल मिश्रा, भागलपुर। Bihar Political News Today: बिहार में बाहुबल की राजनीति के कभी पर्याय रहे कोसी के आनंद मोहन और पप्पू यादव दो दिनों से वायरल हो रहे हैं। बीते बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के जमींदारों पर दिए बयान को गुरुवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन ने लपक लिया और पूर्णिया आकर देख लेने की चुनौती दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंदमोहन के फ्रंट खोलते ही पप्पू यादव बैकफुट पर आ गए। पप्पू यादव ने अपने बदले व्यक्तित्व के साथ बड़ा दिल दिखाया। उन्होंने किसी प्रकार के टकराव से परहेज किया और शुक्रवार सुबह फेसबुक लाइव होकर अपने बयान पर सफाई पेश की और माफी भी मांग ली।

    लोकसभा में पप्पू के बयान ने मचाया घमासान

    लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान पप्पू यादव ने कहा था कि जमींदारों ने अंग्रेजों की दलाली की थी, तभी उन्हें जमीनें मिलीं। गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की जमीनें हड़पी गईं। इस्लाम से पहले इस दुनिया में बौद्ध धर्म आया था, जिसने सर्वधर्म समभाव और वसुधैव कुटुंबकम की परिकल्पना दी।

    इस बयान के अगले दिन आनंद मोहन ने दिल्ली में एक मीडिया के सवाल के जवाब में पप्पू के जमींदारी को लेकेर दिए गए बयान को राजा-राजवाड़े और खुद से जोड़ लिया। उन्होंने कहा कि हमारे पुरखों ने युद्ध में जीतकर जमीन हासिल की है। उन्होंने जमींदारों और राजा-राजवाड़ों के रूप में दरभंगा महाराज, परबत्ता के साहू परिवार और जाट-गुर्जर आदि का उदाहरण दिया।

    आनंद मोहन बोले- एक शख्स के पास 9000 बीघा जमीन कहां से आया

    पप्पू यादव का नाम लिए बिना कहा कि उनके पास नौ हजार बीघा जमीन कहां से आई। इसका मतलब यह कि जमींदारी उनके पास भी है। तो क्या यह उसी माध्यम से आई जिसका जिक्र उन्होंने संसद में किया था। पूर्व सांसद ने कहा कि वीर कुंवर सिंह की जयंती के मौके पर वे पूर्णिया जाएंगे और वहीं सांसद के गरिमाहीन वक्तव्य को सामने से चुनौती देंगे। पूर्व सांसद का यह इंटरव्यू इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगा।

    आंनद मोहन के इस बयान से राजनीतिक गलियारे में चर्चा होने लगी कि ढाई-तीन दशक पहले वाले टकराव की नौबत न जा जाए। पर शुक्रवार सुबह पप्पू के फेसबुक लाइव के बाद विरोधी यहां तक कहने लगे कि पप्पू यादव आनंद मोहन से डर गए।

    वहीं पप्पू यादव ने दी सफाई

    फेसबुक लाइव के माध्यम संसद में दिए अपने बयान को दुहराया और कहा कि उन्होंने किसी राजा-राजवाड़े, जाट-गुर्जर पर कोई टिप्पणी नहीं की है। उन जमींदारों के बारे में सिर्फ अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिन्हें अंग्रेजों की दलाली से जमीन मिली। पप्पू ने हालांकि आनंद मोहन का सीधे नाम नहीं लिया पर उन्होंने कहा कि वे जात-पात की बात नहीं करते।

    वे इससे ऊपर उठ चुके हैं। लेकिन यदि ऐसा है तो कृष्ण भगवान के जमाने से राजपूत और यादव रिश्तेदार रहे हैं। बकौल पप्पू यादव यदि उनके पास नौ हजार बीघा जमीन को उनके पूर्वजों से गलत तरीके से अर्जित किया है तो वे इसे खुद गलत कहेंगे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव, क्या 21 नए चेहरे बिहार में कर पाएंगे कमाल? यहां समझें समीकरण

    Bihar Politics: वक्फ संशोधन बिल को लेकर जदयू में बगावत, नीतीश कुमार को लगा पांचवां झटका