Bihar Politics: आरजेडी विधायक रीतलाल यादव और उनके भाई की बढ़ेगी मुश्किलें, रिमांड पर ले सकती है पुलिस
दानापुर विधायक रीतलाल यादव और उनके भाई पिंकू यादव को रंगदारी और फर्जी जमीन दस्तावेज मामले में पुलिस रिमांड पर ले सकती है। सूत्रों के अनुसार रीतलाल के काले कारनामों का चिट्ठा उनके साले चिक्कू यादव के पास था जिन्होंने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस जल्द ही रीतलाल और पिंकू से पूछताछ करेगी। रीतलाल यादव लालू यादव के सबसे करीबी विधायकों में से एक हैं।

जागरण संवाददाता, पटना। बिल्डर से रंगदारी और जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में दानापुर विधायक रीतलाल यादव और उनके भाई पिंकू यादव को पुलिस रिमांड पर ले सकती है।
सूत्रों की मानें तो रीतलाल के काले कारनामों का चिट्ठा उनके साले चिक्कू यादव के पास होता था। सभी ने दानापुर अनुमंडल कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। जल्द पुलिस रीतलाल और पिंकू को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
रीतलाल यादव और उनके भाई को रिमांड पर ले सकती है पुलिस
इसके बाद रीतलाल और चिक्कू को रिमांड पर लिया जाएगा। एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि जरूरत पड़ने पर आरोपितों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है।
बता दें कि शास्त्रीनगर के पुनाईचक निवासी कुमार गौरव की कंस्ट्रक्शन कंपनी है। उनसे विधायक रीतलाल यादव ने 10 लाख रुपयों की रंगदारी मांगी थी। इससे पूर्व पिंकू यादव ने विधायक के भाई का धौंस दिखा, जबरन निर्माण सामग्री लेने के लिए मजबूर किया था। इसके बदले वह कोई बिल नहीं देता था।
बकाया रुपयों में आए अंतर को लेकर दोनों पक्षों के बीच रार हुई, जिसके बाद बिल्डर ने खगौल थाने में प्राथमिकी कराई।
गौरतलब है कि विगत दिनों लालू यादव के सबसे करीबी विधायकों में से एक रीतलाल यादव और उनके छोटे भाई ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर बेऊर जेल भेज दिया गया।
रीतलाल और उनके सहयोगियों पर लगे गंभीर आरोप
रीतलाल यादव और उनके सहयोगियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने, रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics : आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में किया सरेंडर, भेजे गए बेऊर जेल
Bihar Politics: कौन करना चाहता है नीतीश कुमार को 'फिनिश'? पप्पू यादव ने लिया इस नेता का नाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।