Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejashwi Yadav नहीं होंगे ED के सामने हाजिर, I.N.D.I.A में शामिल दो CM पर लटकी है गिरफ्तारी की तलवार

    Updated: Thu, 04 Jan 2024 09:16 PM (IST)

    Bihar Politics बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार को ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। बता दें कि जमीन के बदले नौकरी घोटाला में प्रवर्तन निदेशालय ने तेजस्वी को समन भेजकर दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था। हालांकि उन्होंने पेश होने में असमर्थता जताई है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राजद प्रमुख लालू यादव को ईडी ने बीते साल दिसंबर में समन भेजा था।

    Hero Image
    Tejashwi Yadav नहीं होंगे ED के सामने हाजिर, I.N.D.I.A में शामिल दो CM पर लटकी है गिरफ्तारी की तलवार

    राज्य ब्यूरो, पटना। जमीन के बदले नौकरी घोटाला में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में उपस्थित नहीं होंगे।

    पूर्व से निर्धारित सरकारी आयोजनों में अपनी व्यस्तता की वजह से तेजस्वी दिल्ली नहीं पहुंच पाएंगे। यह दूसरा मौका है जब ईडी का समन मिलने के बाद भी तेजस्वी पूछताछ में शामिल नहीं हो रहे हैं।

    क्या है पूरा मामला

    राजद प्रमुख लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहने के दौरान कई लोगों को जमीन के बदले नौकरी दी गई थी। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

    सीबीआई की जांच को आधार बनाकर प्रवर्तन निदेशालय ने अलग से अपनी जांच शुरू की हुई है। इस घोटाले मेंं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव का नाम भी जांच एजेंसी ने शामिल किया है।

    बीते साल 20 दिसंबर को भी बुलाया था

    20 दिसंबर 2023 को ईडी ने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। तेजस्वी को पहली बार 22 दिसंबर 2023 को जबकि लालू प्रसाद से पूछताछ के लिए 27 दिसंबर का दिन निर्धारित किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी के समन के बाद भी तेजस्वी और इसके बाद लालू प्रसाद यादव भी पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर नहीं गए थे। इसके बाद तेजस्वी को पांच जनवरी को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। 

    राजद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व से निर्धारित सरकारी कार्यो में व्यस्तता की वजह से तेजस्वी दूसरी नोटिस में भी ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हो पाएंगे।

    आईएनडीआईए में शामिल दो मुख्यमंत्रियों पर गिरफ्तारी की तलवार

    बता दें कि आईएनडीआईए में शामिल दो प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। दोनों के मामले ईडी से जुड़े हुए हैं।

    पहला मामला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का है। ईडी केजरीवाल को शराब नीति मामले में तीन बार समन भेज चुकी है। 

    इसी तरह दूसरा मामला झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़ा हुआ है। हेमंत को भूमि घोटाले में ईडी सात बार समन भेजा चुकी है। 

    दोनों ही मामले अलग-अलग हैं। पंरतु दोनों ही मुख्यमंत्रियों को ईडी के समन को लेकर रवैया करीब-करीब एक जैसा ही है।

    यह भी पढ़ें

    कांग्रेस की सियासी नैया पार लगाने बिहार आ रहे राहुल गांधी, इन जिलों से गुजरेगी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'

    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश में बड़ी दुर्घटना करा सकता है विपक्ष, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का दावा

    Nitish Kumar को संयोजक नहीं; प्रधानमंत्री का चेहरा बनाए I.N.D.I.A, तेजस्वी के समर्थन के बाद JDU के मंत्री का बड़ा बयान