Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar को संयोजक नहीं; प्रधानमंत्री का चेहरा बनाए I.N.D.I.A, तेजस्वी के समर्थन के बाद JDU के मंत्री का बड़ा बयान

    Updated: Thu, 04 Jan 2024 07:56 PM (IST)

    नीतीश कुमार को आईएनडीआईए का संयोजक बनाए जाने के सवाल पर मदन सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार ने तो बिना संयोजक घोषित हुए ही सभी विपक्षी दलों को एकजुट करके एक बड़ी जिम्मेदारी निभा दी थी। बिहार में हुए विकास कार्यों की वजह से आज देशभर में नीतीश कुमार की छवि विकास पुरुष की है। आज देश की जनता भी चाहती है कि वह देश का नेतृत्व करें।

    Hero Image
    जदयू मंत्री ने नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आईएनडीआईए का संयोजक बनाए जाने की चर्चा जोरों पर हैं। तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार को आईएनडीआईए का संयोजक बनाए जाने के प्रस्ताव का समर्थन करने के बाद बिहार सरकार में जदयू मंत्री मदन सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार के अनुभव और काम को दखते हुए उन्हें तो पीएम पद का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार सरकार में मंत्री मदन सहनी ने कहा कि आईएनडीआईए में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे अनुभवी नेता हैं। संयोजक के बदले अगर उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया जाए तो, केंद्र में इस गठबंधन की सरकार बन जाएगी।

    नीतीश कुमार के अनुभव का ही परिणाम है कि...

    मदन सहनी ने कहा कि यह उनके अनुभव का ही परिणाम है कि सारे विपक्षी दल आज एकजुट हुए हैं। बिना संयोजक घोषित हुए नीतीश कुमार ने सभी विपक्षी दलों को एकजुट कर संयोजक की जिम्मेदारी निभा दी है। बिहार में हुए विकास कार्यों की वजह से देशभर में नीतीश कुमार की छवि विकास पुरुष की है, इसलिए देश की जनता भी चाहती है कि नीतीश कुमार देश का नेतृत्व करें।

    सीट बंटवारे पर क्या बोले नीतीश के मंत्री ?

    आ्रईएनडीआईए में सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि इस गठबंधन का शीर्ष नेतृत्व सारी चीजों को देख रहा है। हमारे नेता नीतीश कुमार ने सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट किए। देशभर की जनता का हमारे नेता के प्रति लगाव बढ़ रहा है।

    जनभावनाओं को भड़का रही भाजपा

    गुरुवार को जदयू के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए मदन सहनी ने कहा कि भाजपा धर्म को राजनीति का मुद्दा बनाकर जनभावनाओं को भड़का रही है। राम मंदिर बनना अच्छी बात है लेकिन उसको राजनीति का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics : 'भाजपा का डर दिखाकर ब्लैकमेल कर रहे नीतीश कुमार', बिहार CM को जरूर चुभेगी दिग्गज नेता की 'मुंशी' वाली बात

    Nude Video Call Scam: 'आप अकेले हैं...' वॉट्सऐप पर आ रहा है वीडियो कॉल, रिसीव करने पर दिख रही निर्वस्त्र लड़की