Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics : 'भाजपा का डर दिखाकर ब्लैकमेल कर रहे नीतीश कुमार', बिहार CM को चुभेगी दिग्गज नेता की 'मुंशी' वाली बात

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को आईएनडीआईए (INDIA) का संयोजक बनाए जाने की चर्चाओं पर सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कहा कि नीतीश कुमार सहयोगी दलों को ब्लैकमेल करके संयोजक बनने जा रहे हैं। उन्हें उम्मीद थी कि वह पीएम पद के उम्मीदवार बनेंगे इसलिए वह एनडीए से अलग हो गये थे लेकिन लेकिन उन्हें संयोजक पद का झुनझुना पकड़ा दिया गया।

    By Jagran News Edited By: Mohit Tripathi Updated: Thu, 04 Jan 2024 06:42 PM (IST)
    Hero Image
    'भाजपा का डर दिखाकर ब्लैकमेल कर रहे नीतीश कुमार': सुशील मोदी।

    एएनआई, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आईएनडीआईए का संयोजक बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है। इन चर्चाओं के बीच भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशील मोदी कहा कि नीतीश कुमार सहयोगी दलों को ब्लैकमेल करके संयोजक बनने जा रहे हैं। उन्हें उम्मीद थी कि वह पीएम पद के उम्मीदवार बनेंगे, इसलिए वह एनडीए से अलग हो गये थे, लेकिन उन्हें संजोयक पद का झुनझुना पकड़ा दिया गया।

    संयोजक का काम मुंशी जैसा

    नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए सुशील मोदी ने कहा कि संयोजक का काम मुंशी का काम है। संयोजक का काम फोन करके सूचना देना, बैठक बुलाना और कोऑर्डिनेट करना होता है।

    क्षमता पर उठाया सवाल

    नीतीश कुमार की क्षमता  पर सवाल उठाते हुए मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार अगर आईएनडीआईए के संयोजक बनाए गये, तो क्या वह ममता बनर्जी और वाम दल के बीच समझौता करा सकते हैं? क्या वह केरल में कांग्रेस और सीपीएम में समझौता करा सकते हैं। उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस में समझौता करा सकते हैं।

    झुनझुना पकड़ा दिया

    नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए सुशील मोदी ने कहा कि वह केवल इसी में खुश हैं कि उन्हें एक झुनझुना पकड़ा दिया गया है। इसी के लिए वह एक महीने से डरा रहे थे कि अगर संयोजक नहीं बनाओगे तो भाजपा के साथ चला जाऊंगा।

    तेजस्वी और कांग्रेस नेता दे चुके हैं संकेत

    बता दें कि नीतीश कुमार इन दिनों आईएनडीआईए की पिछली मीटिंग में खरगे को पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने के प्रस्ताव से नाराज हैं। इस बीच बुधवार को तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेताओं के कई नेताओं ने नीतीश कुमार को आईएनडीआईए का संयोजक बनाए जाने के किसी भी प्रस्ताव का स्वागत किया था।

    ऐसी भी खबरें हैं कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाने के लिए खुद लालू यादव ने ममता बनर्जी खरगे समेत विपक्षी दलों के तमाम दिग्गजों से फोन पर बात की थी।

    यह भी पढ़ें: Nude Video Call Scam: 'आप अकेले हैं...' वॉट्सऐप पर आ रहा है वीडियो कॉल, रिसीव करने पर दिख रही निर्वस्त्र लड़की

    Bihar News: बेउर जेल में मिल रहा चार सितारा होटलों जैसा खाना, किचेन की गुणवत्ता पर एफएसएसएआइ ने लगाई मुहर