Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तेजस्वी यादव पर 7 घोटाले पहले से; अब आठवां घपला भी आया सामने', JDU का RJD नेता पर बड़ा आरोप

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 07:17 PM (IST)

    पटना में एनडीए प्रवक्ताओं ने प्रेस वार्ता कर तेजस्वी यादव पर मतदाता पहचान पत्र को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं जो कि नियमों का उल्लंघन है। एनडीए ने चुनाव आयोग से इस मामले की जांच कराने और तेजस्वी यादव पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

    Hero Image
    नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार एनडीए के प्रवक्ताओं ने रविवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेस-वार्ता कर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्रवाई की मांग की।

    तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मतदाता सूची में नाम नहीं होने का दावा कर नेता प्रतिपक्ष ने सनसनी पैदा करने की कोशिश की। लेकिन चुनाव आयोग ने तुरंत ही बताया कि उनका नाम मतदाता सूची में है। इसके उपरांत उन्होंने नया इपिक नंबर दिखाकर अलग बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीए प्रवक्ताओं के संयुक्त प्रेस-वार्ता में कहा कि दो इपिक नंबर आया कहां से? कोई भी व्यक्ति दो मतदाता पहचान पत्र नहीं रख सकता है। अगर रखता है तो यह अपराध है।

    चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और तत्काल इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव पर मुकदमा दायर करना चाहिए। एनडीए ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है।

    प्रेस-वार्ता में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, लोजपा (रामविलास) के प्रवक्ता राजेश भट्ट, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ताा श्याम सुंदर, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रवक्ता नितिन भारती एवं भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल उपस्थित रहे।

    'वह जनादेश क्या संभालेंगे'

    JDU नेता नीरज कुमार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन्हें अपनी पहचान पर भरोसा नहीं है, वह जनादेश क्या संभालेंगे और जनता का नेतृत्व कैसे करेंगे? इससे पहले भी तेजस्वी यादव पर सात घोटाले हैं और अब आठवां मतदाता पहचान पत्र को लेकर भी घोटाला किया है।

    इस प्रेस वार्ता में तेजस्वी यादव पर घोटालों को लेकर सिलसिलेवार जानकारी देते हुए कहा गया कि इनके दोनों पहचान पत्र में पता भी अलग-अलग हैं। यह कोई सामान्य अपराध नहीं है बल्कि गंभीर आरोप है। तेजस्वी यादव ने लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की है।

    लालू की परंपराओं को आगे बढ़ा रहे तेजस्वी

    प्रवक्ताओं ने चुटकी लेते हुए कहा कि सजायाफ्ता लालू यादव की परंपराओं को ही तेजस्वी यादव आगे बढ़ा रहे हैं। मतदाताओं का एक मतदाता पहचान पत्र होता है और दो पहचान पत्र रखना अपराध है।

    प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव आयोग पर बम गिराने की बात कर रहे थे लेकिन तेजस्वी यादव ने बिना तिथि के ही बम गिरा दिए।

    एनडीए प्रवक्ताओं ने आईएनडीआईए के नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये लोग अब न केवल संवैधानिक संस्थाओं को अपमानित कर रहे हैं बल्कि अब धमकी भी दे रहे हैं। इनकी मंशा देश में अराजकता पैदा करने की है। ऐसा कर ये लोग लोकतंत्र को शर्मसार कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar Politics: स्वर्ग और नर्क की बात तो सुना था...', SIR को लेकर JDU प्रवक्ता ने विपक्ष पर किया प्रहार