Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: CM नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के बीच तेजस्वी का बड़ा दावा, कहा- 'फिर कोई नई डील...'

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 12:10 PM (IST)

    बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं जिसे लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने सीएम के दिल्ली दौरे पर किसी नई डील की आशंका जताई है। इसके साथ ही बिहार के लोगों की परेशानियों को लेकर भी सीएम पर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि सीएम को बिहार के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है।

    Hero Image
    सीएम के दिल्ली दौरे से जनता को कोई लाभ नहीं : तेजस्वी

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में जाकर योजनाओं की सौगात दे रहे हैं। रविवार को सीएम ने भोजपुर जिले को लगभग 400 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। वहीं, प्रगति यात्रा के बीच में अचानक ही वे दिल्ली पहुंच गए हैं, जिसे लेकर तेजस्वी यादव ने उन पर निशाना साधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी ने जताई नई डील की आशंका

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली जाने पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की इस यात्रा में किसी नई डील की आशंका जताई है। रविवार को तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली में फिर कोई नई डील होगी, लेकिन इसका बिहार की जनता को कोई लाभ नहीं होने वाला।

    बिहार के लोगों से सीएम का कोई लेना-देना नहीं : तेजस्वी

    तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि पलायन, बाढ़ और बेरोजगारी जैसे मामलों पर तो वे चर्चा करेंगे नहीं। वे तो पहले थाली खींचते थे और अब पैर छूते हैं।

    तंज के साथ तेजस्वी ने कहा कि बिहार की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने तो मुख्यमंत्री नहीं गए, क्योंकि बिहार के लोगों की समस्या से उनका कोई लेना-देना नहीं।

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के लिए सरकार जिम्मेदार

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के लिए तेजस्वी यादव ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं होगी तो फिर उनका मन बढ़ता रहेगा। प्रश्न यह कि बिहार के लोगों की जान गई है, इस पर राज्य सरकार ने क्या किया है।

    लालू पर टिप्पणी को बताया खबरों में बने रहने की तरीका

    उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के आरोपों पर तेजस्वी ने कहा कि अगर ये लोग लालू प्रसाद यादव को को भला-बुरा नहीं कहेंगे तो इनकी मार्केटिंग मजबूत कैसे होगी। ये खबर में कैसे रहेंगे।

    सोनबरसा: जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37 वीं पुण्यतिथि समारोह में होंगे तेजस्वी यादव

    जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी 17 फरवरी को सोनबरसा प्रखंड के नंदीपत जीतू हाई स्कूल में आ रहे हैं। इसको लेकर सोनबरसा समेत पूरे जिले में राजद कार्यकर्ताओं व समर्थकों में उत्साह है। नेता प्रतिपक्ष इससे पूर्व कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत सीतामढ़ी आए थे।

    तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर की गई तैयारियां।

    इस बार जननायक कर्पूरी ठाकुर की कर्मभूमि सोनबरसा आकर उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लेंगे और एक तरह से आगामी विस चुनाव का शंखनाद भी करेंगे।

    इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है। इस कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से राजद के कई वरिष्ठ नेतागण कार्यक्रम स्थल पर तैयारी का जायजा ले रहे हैं वहीं गांव-गांव में घूमकर आम जनता के बीच व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कर कार्यक्रम में आने का न्योता दे रहे हैं।

    ये भी पढ़ें

    रेल मंत्री का त्याग-पत्र मांगते हुए महाकुंभ पर फिसली लालू की जुबान, बिहार चुनाव से पहले तेज हुई सियासत

    New Delhi Stampede: राजद ने दुर्घटना का कारण बताया लापरवाही, त्याग-पत्र और मुआवजा के साथ कार्रवाई की कर दी मांग