Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल मंत्री का त्याग-पत्र मांगते हुए महाकुंभ पर फिसली लालू की जुबान, बिहार चुनाव से पहले तेज हुई सियासत

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 08:55 PM (IST)

    रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग करने वाले लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे महाकुंभ को लेकर विवादित बयान देते दिख रहे हैं। दूसरे वीडियो में वे महाकुंभ को आस्था का प्रतीक बताते हैं। इस मामले पर राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है।

    Hero Image
    राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के त्याग-पत्र की मांग करते राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जुबान गुरुवार को महाकुंभ पर फिसल गई। ऐसा एक वीडियो में सुना जा रहा है।

    दूसरे वीडियो में वे महाकुंभ को आस्था का प्रतीक बता रहे। दैनिक जागरण इन दोनों वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन उनके प्रसारण के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं में लालू को लताड़ लगाने की होड़-सी लग गई।

    दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

    • बीमारी के कारण लालू के चेहरे पर थकान साफ दिख रही। वे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास से बाहर निकल रहे। मीडियाकर्मी उनसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के संदर्भ में पूछ रहे।
    • लालू उसे रेलवे की लापरवाही का परिणाम बताते हैं और उसका उत्तरदायित्व लेते हुए रेल मंत्री के अविलंब त्याग-पत्र की मांग करते हैं।
    • सरकार से मृतकों के स्वजनों के लिए उचित मुआवजा और घायलों की समुचित चिकित्सा के साथ दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का आग्रह करते हैं।
    • महाकुंभ के बारे मेंं पूछे जाने पर वे फालतू बोल जाते हैं। हालांकि, राजद प्रवक्ता एजाज अहमद का दावा है कि वीडियो की एडिटिंग हुई है। लालू सनातन के प्रति आस्थावान हैं। दूसरा वीडियो लालू को इसी अंदाज में प्रस्तुत कर रहा है।

    अपने प्रचार-प्रसार में मस्त है डबल इंजन सरकार

    इस बीच रविवार को बयान जारी कर राजद नेताओं ने कहा कि सरकारी ताम-झाम के बावजूद महाकुंभ के श्रद्धालुओं की आए दिन मृत्यु हो रही, जबकि डबल इंजन सरकार अपने प्रचार-प्रसार में व्यस्त है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यवस्था वीआइपी लोगों की सुविधा देने तक ही सीमित है। राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह, उदय नारायण चौधरी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, भोला यादव, रणविजय साहू, शक्ति सिंह यादव, चित्तरंजन गगन, एजाज अहमद ने संवेदना जताई है।

    राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन का आरोप है कि सरकार मृतकों की वास्तविक संख्या छुपा रही। महाकुंभ के श्रद्धालुओं से भरी बसों व अन्य वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरेंं आए दिन मिल रहीं।

    भारी जाम व कुव्यवस्था के कारण ड्राइवर थक जा रहे। उनकी नींद पूरी नहीं हो रही। वे अर्द्ध-निद्रा में वाहन चलाने के लिए विवश हैं।

    राजद चाहता है कि सभी श्रद्धालुओं को एक समान मानकर मुआवजा दिया जाए। दुर्घटना में समस्तीपुर जिला के कुछ लोगों की जान गई है।

    उनके स्वजनों से मिलकर राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने ढांढस बंधाई है। राज्य सरकार से उचित मुआवजा के साथ पीड़ित परिवार के किसी एक स्वजन के लिए सरकारी नौकरी की मांग की है।

    यह भी पढ़ें-

    पूर्णिया में दुष्कर्म के बाद लड़की की हत्या को लेकर राजद ने उठाया बड़ा कदम, नेताओं को मिल गया नया टास्क

    '5 किलो अनाज लेकर देते रहे...', भरी सभा में अचानक क्या बोले सहनी? तेज हुई सियासी हलचल

    comedy show banner