तेजस्वी यादव बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर फिर हमलावर, बोले- कल्पना कीजिए
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटर लिस्ट रिवीजन किया जा रहा है। इसको लेकर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने वोटर लिस्ट से मतदाताओं का नाम काटने को लेकर बीजेपी पर तीखा वार किया। वहीं वोट कटने को लेकर समीकरण को भी समझाया। वहीं 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव के हार-जीत के मार्जिन को लेकर भी बाते कही।

डिजिटल डेस्क, बिहार। बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है। इसको लेकर तेजस्वी यादव ने हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राज्य में कुल 𝟕 करोड़ 𝟗𝟎 लाख मतदाता है।
कल्पना कीजिए, बीजेपी के निर्देश पर अगर मिनिमम 𝟏 प्रतिशत मतदाताओं को भी छांटा जाता है तो लगभग 𝟕 लाख 𝟗𝟎 हज़ार मतदाताओं के नाम कटेंगे। यहां हमने केवल 𝟏 प्रतिशत की बात की है जबकि इनका इरादा इससे भी अधिक 𝟒-𝟓% का है।
मतदाताओं का नाम काटने का बताया समीकरण
उन्होंने कहा कि अगर हम इस एक प्रतिशत को यानि 𝟕 लाख 𝟗𝟎 हजार मतदाताओं को 𝟐𝟒𝟑 विधानसभा क्षेत्रों से विभाजित करते है तो प्रति विधानसभा 𝟑𝟐𝟓𝟏 मतदाताओं का नाम कटेगा।
बिहार में कुल 𝟕𝟕,𝟖𝟗𝟓 पोलिंग बूथ है और हर विधानसभा में औसतन 𝟑𝟐𝟎 बूथ है। अब अगर एक बूथ से 𝟏𝟎 वोट भी हटेंगे तो विधानसभा के सभी बूथों से कुल 𝟑𝟐𝟎𝟎 मत हट जायेंगे।
2019 और 2025 में हार-जीत का मार्जिन
अब विगत दो विधानसभा चुनावों के क्लोज मार्जिन से हार-जीत वाली सीटों का आंकड़ा देखें तो 𝟐𝟎𝟏𝟓 विधानसभा चुनाव में 𝟑 हजार से कम मतों से हार-जीत वाली कुल 𝟏𝟓 सीटें थी और 𝟐𝟎𝟐𝟎 के चुनाव में 𝟑 हजार से कम वोटों से हार-जीत वाली कुल 𝟑𝟓 सीटें थी।
बिहार में कुल 𝟕 करोड़ 𝟗𝟎 लाख मतदाता है। कल्पना कीजिए, बीजेपी के निर्देश पर अगर मिनिमम 𝟏 प्रतिशत मतदाताओं को भी छाँटा जाता है तो लगभग 𝟕 लाख 𝟗𝟎 हज़ार मतदाताओं के नाम कटेंगे। यहाँ हमने केवल 𝟏 प्रतिशत की बात की है जबकि इनका इरादा इससे भी अधिक 𝟒-𝟓% का है।
अगर हम इस एक… pic.twitter.com/ZAbCvF8TnF
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 16, 2025
अगर 𝟓 हजार से कम अंतर से हार-जीत वाली सीटों को गिने तो 𝟐𝟎𝟏𝟓 में 𝟑𝟐 सीटें और 𝟐𝟎𝟐𝟎 में ऐसी कुल 𝟓𝟐 सीटें थी।
लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे- तेजस्वी
चुनाव आयोग के माध्यम से बीजेपी का निशाना अब ऐसी हर सीट पर है। ऐसी ही सीटों के चुनिंदा बूथों, समुदायों और वर्गों के बहाने से ये लोग वोट छांटना चाहते है। लेकिन हम सब सतर्क है, हमारे कार्यकर्ता हर जगह हर घर जाकर इनकी बदनीयती का भंडाफोड़ करते रहेंगे। हम लोकतंत्र को ऐसे खत्म नहीं होने देंगे।
यह भी पढ़ें- 'Reel देखकर वक्त बर्बाद मत करो', AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार वोटर लिस्ट से भी जोड़ा कनेक्शन
यह भी पढ़ें- न इधर के न उधर के... 2 पंचायतों के बीच फंसे 200 मतदाता, 20 सालों से वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ा नाम
यह भी पढ़ें- Bihar Voter List: मतदाता सूची से हटाए जाएंगे 35 लाख नाम, बिहार चुनाव से पहले EC का बड़ा फैसला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।