न इधर के न उधर के... 2 पंचायतों के बीच फंसे 200 मतदाता, 20 सालों से वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ा नाम
मुशहरी प्रखंड के भीखनपुरा पंचायत में 200 से अधिक मतदाता 20 वर्षों से मतदाता सूची में गड़बड़ी के कारण सरकारी लाभ से वंचित हैं। उनका नाम शहबाजपुर पंचायत की सूची में दर्ज है। जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ। अब वे अपने निवास स्थान वाले मतदान केंद्र पर नाम जुड़वाने की गुहार लगा रहे हैं ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

संवाद सहयोगी, मुशहरी। न इधर के, न उधर के। 200 से अधिक मतदाताओं का कुछ ऐसा ही हाल है। मुशहरी प्रखंड अंतर्गत भीखनपुरा पंचायत के 200 से अधिक मतदाताओं के नाम उनके अपने पंचायत की मतदाता सूची में दर्ज न होकर शहबाजपुर पंचायत की मतदाता सूची में दर्ज है। यह मामला कोई एक या दो वर्षों से नहीं, बल्कि 20 वर्षों से लगातार चला आ रहा है।
इस बीच कई चुनाव बीते और हर चुनाव में इन मतदाताओं ने अपना योगदान तो दिया, लेकिन इन्हें सरकारी किसी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका है।
ये लोग जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन के हुक्ममरानों तक अपनी बात पहुंचा चुके हैं, लेकन स्थिति ढाक के तीन पात जैसी ही है। अब वर्तमान में सभी अपने निवास स्थान वाले मतदान केंद्र पर नाम जोड़ने की गुहार लगा रहे हैं, ताकि उन्हें मतादाता होने का हक मिल सके।
सभी सरकारी लाभ से वंचित:
भीखनपुर पंचायत के 200 से अधिक मतदाताओं को विगत 20 वर्षों से किसी प्रकार का सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है। पंचायत चुनाव में शाहबाजपुर पंचायत में मत देने के कारण भीखनपुर पंचायत के जनप्रतिनिधियों की ओर से उनको किसी योजना का लाभ यह कहकर नहीं दिया जाता है कि दूसरे पंचायत के मतदाता को लाभ क्यों दें।
वही शाहबाजपुर पंचायत के जनप्रतिनिधि दूसरे पंचायत के निवासी होने के आधार पर उनको किसी योजना का लाभ नहीं देते हैं। कई बार पूर्ववर्ती बीडीओ से लेकर एसडीओ तक मतदाताओं ने गुहार लगाई, लेकिन नतीजा शून्य निकला।
प्रशासनिक लापरवाही का भुगत रहे खामियाजा:
इस मामले में पीड़ित मतदाताओं का कहना है कि उनका घर भीखनपुर पंचायत के थाना नंबर 658 सलेमपुर गांव में है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों और चुनाव कार्य में लगे कर्मियों की लापरवाही से विगत 20 वर्षों से उन लोगों का नाम शाहबाजपुर पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 23 और 24 राघोपुर में है।
इस कारण चुनाव में उन लोगों को दो किमी से ज्यादा दूरी तय कर दूसरे पंचायत में मत देने जाना पड़ता है। चाहे वह लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव या पंचायत चुनाव हो। जबकि, उन लोगों का घर भीखनपुर पंचायत में पड़ता है।
निर्वाचन आयोग में भी कर चुके शिकायत:
इस मामले में मुशहरी प्रखंड के राघोपुर निवासी सह अहियापुर मंडल भाजपा के पूर्व महामंत्री सुनील शाही ने अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी, मुजफ्फरपुर के डीएम, आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयुक्त, सीएम, मुख्य सचिव, भारत निर्वाचन आयोग को ईमेल कर शिकायत की है कि मुशहरी प्रखंड के दूसरे पंचायत के मतदाताओं को उनके निवास स्थान वाले मतदान केंद्र पर नाम जोड़ा जाए, ताकि वो किसी विकास कार्य से वंचित नहीं हो।
इस मामले में मुशहरी प्रखंड के बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी बोचहा चंदन कुमार ने बताया कि अभी गणना प्रपत्र जहां पर नाम है। वहां जमा करवा लें। अगले महीने दावा आपत्ति के समय आवेदन करेंगे तो उनका नाम जोड़ दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।