Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Reel देखकर वक्त बर्बाद मत करो', AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार वोटर लिस्ट से भी जोड़ा कनेक्शन

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 09:01 AM (IST)

    Bihar Politics बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां जनता को लुभाने में जुटी हैं। असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम (AIMIM) भी मैदान में है हालांकि महागठबंधन ने उन्हें महत्व नहीं दिया। इस बीच ओवैसी ने युवाओं से रील देखने में समय बर्बाद न करने का आग्रह किया है।

    Hero Image
    AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जनता को किया संबोधित। (पीटीआई)

    एजेंसी, हैदराबाद/पटना। बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है। राजद, जदयू, भाजपा, कांग्रेस के साथ-साथ कई पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं और जनता को अपनी ओर आकर्षित करने में लगी हुई हैं।

    इस बार बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी मैदान में अकेले उतरने को बेताब है। हालांकि, असदुद्दीन ओवैसी ने महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई थी। लेकिन महागठबंधन ने ओवैसी को कोई महत्व नहीं दिया। 

    वहीं, इस बीच बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन का मुद्दा भी छाया हुआ है। इसी बीच AIMIM प्रमुख ने एक बयान दिया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

     AIMIM प्रमुख बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब ने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि मैं युवाओं से अपील करना चाहूंगा कि वे अपना समय रील देखने में बर्बाद न करें।

    मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि वे समाचार पत्र पढ़ें। यदि आप रील देखने में समय बर्बाद करते हैं तो आप नेता, डॉक्टर, इंजीनियर या वैज्ञानिक नहीं बन सकते।

    इस दौरान उन्होंने बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची संशोधन के दौरान आप बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) को कैसे जवाब देंगे?"

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar Politics: 'एकतरफा मोहब्बत नहीं चलेगी', महागठबंधन से ओवैसी खफा; बिहार में AIMIM अकेले चुनाव लड़ेगी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner