Tejashwi Yadav: अब इस जाति को खुश करने में लगे तेजस्वी यादव, चुनाव से पहले कर दिया बड़ा वादा
तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि सत्ता में आने पर मुसहर-भुईयां और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को पक्का मकान दिया जाएगा। उन्होंने वादा किया कि ऑटो ठेला औ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Political News Today: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनावी दांव खेलना शुरू कर दिया है। उन्हें एक बार फिर से जाति वाली राजनीति की तरफ बढ़ता देखा जा रहा है।
तेजस्वी यादव ने एक बयान देते हुए कहा कि सत्ता में आते ही मुसहर-भुईयां सहित झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को पक्का का मकान दूंगा। आटो, ठेला, रिक्शा वाले को कोई परेशान नहीं करेगा।
किसी गरीब पर लाठी डंडा नहीं चलेगा। अपना हक प्राप्त करने के लिए स्कूल को मंदिर और शिक्षा को धर्म मानकर कार्य करें। तब ताकत आएगी।
बिहार सरकार 20 साल से झोपड़ी उजाड़ने का काम कर रही
बिहार में 20 साल से चल रही सरकार झोपड़ी उजाड़ने का कार्य कर रही है। तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद जब मुख्यमंत्री थे तो दलितों की बस्ती में जाते थे। बच्चों का बाल कटवाने, स्नान कराने का काम करते थे। बोलते थे पढ़ना-लिखना सीखें। मुसहर सहित दलितों का पक्का मकान बनवाएं। लालू प्रसाद के बाद कोई मुख्यमंत्री दलितों के लिए मकान नहीं बनवाया। महंगाई से गरीब परेशान हैं।
भाजपा वाले मुद्दे को छिपाने की कोशिश करेंगे
बेरोजगारी बढ़ गई है। सावधान हो जाइए। चुनाव आने वाला है। भाजपा और आरएसएस मंदिर-मस्जिद और धर्म के नाम पर महंगाई, बेरोजगारी सहित सभी तरह के मुद्दे को गौण करने का प्रयास करेगी। शराबबंदी के नाम पर जेल में सबसे अधिक गरीब बंद किए गए हैं।
11 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री तथा 20 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं। सामाजिक-आर्थिक सर्वे में मुसहर सहित दलित समाज से जनसंख्या के अनुपात में डाक्टर-इंजीनियर नहीं बने। आबादी के अनुसार अधिकार मिलना चाहिए। भाजपा आरक्षण चोर और आरक्षण खोर है। 65 प्रतिशत आरक्षण कराए थे, सत्ता से हटते ही बढ़े आरक्षण को वापस करा दिया गया। राजद सुप्रीमकोर्ट गई है।
महारैली सह संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि लालू प्रसाद मुख्यमंत्री थे तो मुसहर-डोम की बस्ती में आते थे। बच्चों को हक के लिए पढ़ाने के लिए प्रेरित करते थे। तेजस्वी को एकजुटता के साथ मुख्यमंत्री बनाना है।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी मुसहरों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने का दावा कर रहे हैं और सत्ता मिलते ही अपने बेटा को मंत्री सहित बहु और रिश्तेदारों विधानसभा और विधान परिषद और संसद भवन भेजने का कार्य किए। समता देवी, उदय मांझी, दीपक मांझी, तन्नू मांझी, रौशन मांझी आदि ने संबोधित किया तथा तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।