क्या दिल्ली की तरह बिहार में भी BJP को होगा फायदा? तेजस्वी ने दिया क्लियर कट जवाब, बोले- '...समझना पड़ेगा'
Bihar Politics दिल्ली चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार में कोई असर होगा। तेजस्वी ने कहा कि बिहार बिहार है इसे समझना होगा। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

पीटीआई, पटना। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। इसमें भाजपा ने भारी बहुमत से अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को हराया है। भाजपा की जीत की चर्चा देश भर हो रही है।
दिल्ली चुनाव में तख्तापलट वाले नतीजे के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। विपक्ष की तरफ से लगातार नए बयान सामने आ रहे हैं।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी दिल्ली चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ, उन्होंने इस बात को पूरी तरह से नकार दिया है कि दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार में असर देखने को मिलेगा।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिल्ली चुनाव पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता सबसे ऊपर होती है।
भाजपा करीब 26 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आई है। उम्मीद है कि जनता से किए गए वादे पूरे किए जाएंगे और जुमलेबाजी नहीं होगी।
तेजस्वी ने चुनाव को लेकर दिया जवाब
वहीं, जब राजद नेता से यह पूछा गया कि क्या बिहार विधानसभा चुनाव में भी दिल्ली चुनाव को देखते हुए भाजपा और एनडीए गठबंधन को फायदा मिलेगा? तो इस बात को तेजस्वी ने पूरी तरह से खारिज कर दिया।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार बिहार है, इसको समझना पड़ेगा। बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
चुनाव को लेकर तैयारी तेज
- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी अभी से ही तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लगातार प्रगति यात्रा के तहत जनता के बीच जा रहे हैं।
- बिहार में 2005 से लगातार नीतीश कुमार सीएम के पद पर काबिज हैं। हालांकि, इस अवधि के दौरान कुछ समय के लिए उन्होंने जीतन राम मांझी को भी सत्ता सौंप दी थी। जिन्हें बाद में हटाया गया।
सत्ता में आने पर 2500 रुपये देंगे- तेजस्वी
सत्ता में आने पर माई-बहिन मान योजना के तहत सभी को 2500 रुपये देंगे। 200 यूनिट बिजली नि:शुल्क तथा वृद्धा पेंशन सहित अन्य को 1500 रुपये कर देंगे। एक बार मौका दीजिए।
मेरे पिता लालू प्रसाद साहु समाज के बहुत कुछ किए हैं। इस समाज के लोगों को एमएलसी बनाने का कार्य किए। रणविजय साहु को राष्ट्रीय जनता का प्रधान सचिव बनाया है।
प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव रविवार को मिलर हाई स्कूल मैदान में बिहार तैलिक साहू सभा की हुंकार रैली में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए तेली समाज के तीन प्रतिशत वोट बैंक को अपने पाले में करने का प्रयास किया।
नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी ने दिया बयान
इतना कहते ही रैली में बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो, तेजस्वी जैसा हो नारा से गूंज उठा। प्रतीपक्ष के नेता ने कहा कि भाजपा को भाजपा को रोकने के लिए बड़ी पार्टी होने के बाद भी दो बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया।
चाहते तो भाजपा से मिलकर मुख्यमंत्री बन सकते हैं। बार-बार पलटी मारके नीतीश चाचा मुख्यमंत्री के पद पर चिपके हुए हैं। चौक-चौराहे पर पोस्टर लगाकर प्रदर्शित कराए हैं कि रोजगार मतलब नीतीश कुमार।
चाचा जी 17 वर्ष में भाजपा के साथ रहकर नौकरी नहीं दे सके। कहते थे कि 10 लाख नौकरी के लिए अपने बाप के यहां से पैसा लाएगा। हम उनके साथ सिर्फ 17 माह रहकर पांच लाख नौकरी दिला दिए।
इच्छा शक्ति रहने पर सबकुछ संभव है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में चरम पर अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ गया है। हत्याएं हो रही है। प्रखंड कार्यालयों, थाना में बिना रिश्वत का कार्य नहीं हो रहा है।
मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आमजन से नहीं मिलते हैं। अधिकारी जहां चाहते हैं, वहीं जाते हैं। प्रगति यात्रा पर दो अरब 25 करोड़ खर्च कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें-
'यह दिल्ली की जनता का जनादेश, हम इसका सम्मान करते हैं', AAP नेताओं की बैठक के बाद बोलीं आतिशी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।