'यह दिल्ली की जनता का जनादेश, हम इसका सम्मान करते हैं', AAP नेताओं की बैठक के बाद बोलीं आतिशी
दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई जिसमें पार्टी की हार पर मंथन किया गया। यह बैठक केजरीवाल के आवास पर हुई। बैठक के बाद आप नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली की हार पर समीक्षा की जाएगी। यह दिल्ली की जनता का जनादेश है इसे हम स्वीकार करते हैं। हम दिल्ली की भलाई के लिए काम करते रहेंगे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। यह बैठक केजरीवाल के आवास पर हुई। शाम चार बजे शुरू हुई इस बैठक में आप के तमाम नेता पहुंचे थे।
आप नेता आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने AAP के नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की। उन्हें लोगों की सेवा करने और उनकी समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया। पार्टी नेता आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी रचनात्मक विपक्ष के रूप में काम करेगी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा महिलाओं को 2,500 रुपये दे, मुफ्त बिजली दे और दिल्ली के लोगों के लिए अन्य सुविधाएं जारी रखे।
#WATCH | AAP leader and Outgoing Delhi CM Atishi says "Right now analysis is going on as to why AAP lost, but this is the mandate of the people of Delhi, we respect the mandate. This election was conducted with so much hooliganism, such an election would have never happened in… pic.twitter.com/AmU8iNLAiy
— ANI (@ANI) February 9, 2025
ऐसा चुनाव दिल्ली के इतिहास में कभी नहीं हुआ: आतिशी
आतिशी ने कहा, "अभी विश्लेषण चल रहा है कि आम आदमी पार्टी की इस चुनाव में हार क्यों हुई? लेकिन यह दिल्ली की जनता का जनादेश है। हम जनादेश का सम्मान करते हैं। इस चुनाव में इतनी गुंडागर्दी हुई कि ऐसा चुनाव दिल्ली के इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा। जहां खुलेआम पैसे बांटे जा रहे थे, खुलेआम शराब बांटी जा रही थी। पुलिस खुलेआम बंटवा रही थी और जो इसकी शिकायत कर रहा थे, उसे जेल में डाला जा रहा था, लेकिन हम दिल्ली की जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं और रचनात्मक भूमिका निभाएंगे।"
भविष्य की रणनीति पर हुई चर्चा: संजीव झा
आप नेता संजीव झा ने पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के साथ उनके आवास पर बैठक के बाद कहा, "हमारे सभी नेताओं ने आज पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और भविष्य के लिए हमारी रणनीति पर चर्चा की। भाजपा ने प्रत्येक महिला को 2,500 रुपये देने का वादा किया है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस फैसले को उनकी पहली कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल जाए।"
हम जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं: कक्कड़
आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली की जनता ने हमें 10 साल काम करने का मौका दिया और हमने जनता के लिए काम किया। हम जनता के जनादेश को पूरी विनम्रता से स्वीकार करते हैं और उम्मीद करते हैं कि भाजपा जनता के लिए काम करेगी। अब हम एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभायेंगे। इन चुनावों में हमारी क्या कमी रही, उस पर गहनता से विचार करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।