Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली चुनाव के बाद बीजेपी में हलचल तेज, वीरेंद्र सचदेवा ने एलजी से मिलने का समय मांगा

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी में हलचल तेज हो गई है। दिल्ली बीजेपी के तमाम नेता एलजी वीके सक्सेना से मिलने जा रहे हैं। वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एलजी वीके सक्सेना से मिलने का समय मांगा है। इससे पहले प्रवेश वर्मा अरविंदर सिंह लवली राजकुमार चौहान नीरज बसोया कैलाश गहलोत भी एलजी से मिल चुके हैं।

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Sun, 09 Feb 2025 03:53 PM (IST)
    Hero Image
    वीरेंद्र सचदेवा ने एलजी सक्सेना से मिलने के लिए समय मांगा।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी में हलचल तेज हो गई है। वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एलजी वीके सक्सेना से मिलने का समय मांगा है। बता दें, इससे पहले भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक प्रवेश वर्मा, अरविंदर सिंह लवली, राजकुमार चौहान, नीरज बसोया, कैलाश गहलोत ने भी एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली के 48 नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों और सात लोकसभा सांसदों के साथ बैठक के लिए समय मांगा। उन्होंने उपराज्यपाल को लिखा, "मैं दिल्ली के भाजपा सांसदों और हमारे नवनिर्वाचित 48 विधायकों के साथ आपसे शीघ्र मिलना चाहता हूं। कृपया अपनी सुविधा के अनुसार शीघ्र मुलाकात की अनुमति दें।"

    दिल्ली की सत्ता पर बीजेपी 26 साल बाद लौटी

    विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराकर बीजेपी 26 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी है। 5 फरवरी को हुए चुनाव में AAP 70 विधानसभा सीटों में से 22 सीटें जीतने में कामयाब रही, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली। भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद सरकार का गठन होने की संभावना है।

    सीएम के लिए कई नामों पर चर्चा तेज

    दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर पार्टी में चर्चा तेज हो गई है और शीर्ष पद के लिए चुनाव जीतने वाले कई वरिष्ठ नेताओं के नामों की अटकलें तेज हो गई हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने आप संयोजक और तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके अरविंद केजरीवाल को हराकर एक बड़े चेहरे के रूप में उभरे हैं।

    राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "आतिशी जी ने इस्तीफा नहीं दिया है बल्कि दिल्ली की जनता ने उनसे  इस्तीफा लिया है। जल्द ही भाजपा की सरकार बनेगी। हमारे हाईकमान भाजपा के मुख्यमंत्री का चयन करेंगे।"

    यह भी पढ़ेंः Delhi Chunav Result: भाजपा के 8 तो AAP के तीन पार्षद बने विधायक, पहली बार चुनाव हारे मुकेश गोयल