Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lalu Yadav: RJD से कौन होगा CM फेस? लालू यादव ने चुनाव से पहले खोल दिए पत्ते, नालंदा में बोले- सरकार बनी तो...

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 11:43 PM (IST)

    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस्लामपुर में पूर्व विधायक कृष्ण बल्लभ प्रसाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने और बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। लालू यादव ने कहा कि उन्हें किसी के सामने सिर नहीं झुकाना है और सभी को मिलकर काम करना है। इस मौके पर उन्होंने जनता से एक साथ खड़े रहने की अपील की।

    Hero Image
    नालंदा में गरजे राजद सुप्रीमो लालू यादव

    संवाद सूत्र, इस्लामपुर। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को इस्लामपुर के पूर्व विधायक कृष्ण बल्लभ प्रसाद की 24वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

    इस मौके पर उन्होंने संबोधन में राजद कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दिया और बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।

    लालू यादव ने कहा कि आपको कहीं किसी के सामने सिर झुकाना है, न मैंने किसी के सामने सिर झुकाया है। हम सभी को मिलकर काम करना है और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए सभी को एक साथ खड़ा रहना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगदंबा स्थान में की पूजा अर्चना

    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के इसलामपुर आगमन पर भव्य स्वागत हुआ। इसलामपुर पहुंचने के बाद लालू यादव ने सबसे पहले बड़ी माता जगदंबा स्थान के गर्भगृह में जाकर विधिवत पूजा-अर्चना की।

    इसके बाद वे थाना परिसर स्थित दाता लोदी शाह दीवान रह. के मजार पहुंचे और चादरपोशी कर अमन-चैन की दुआ मांगी।

    इसके बाद राजद सुप्रीमो ने पूर्व विधायक स्व. कृष्णवल्लभ प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

    इसके बाद वे खानकाह विद्यालय के खेल परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा पहुंचे और वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।

    जहां विधायक राकेश कुमार रौशन एवं उनकी पत्नी मंजू रौशन ने राजद सुप्रीमों को चांदी का मुकुट पहनाकर अभिवादन किया। 

    जो कहते हैं, वो करते हैं: लालू

    अपने संबोधन में लालू यादव ने राजद की आगामी योजनाओं पर जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार बनी तो बिहार के लोगों को फ्री बिजली मिलेगी, रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे और सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि हम जो कहते हैं, वो करते हैं। बिहार की जनता को कभी निराश नहीं होने देंगे।

    इस्लामपुर विधायक की तारीफ

    • लालू यादव ने इस्लामपुर विधायक राकेश रोशन की तारीफ करते हुए कहा कि वे जनता के लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
    • उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की मदद से हमें अपनी सरकार बनानी है और तेजस्वी को मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाना है।

    बैठे-बैठे दिया भाषण

    खानकाह हाई स्कूल के मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में लालू यादव मंच पर बैठकर ही जनता को संबोधित कर रहे थे, लेकिन उनके बोलते ही पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा। बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उन्हें सुनने पहुंचे थे।

    गरीबों के मसीहा हैं लालू

    पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश यादव ने कहा कि लालू यादव जी गरीबों के मसीहा हैं, इन्होंने गरीबों को ताकत दिया, जुबान दिया, किसी के ऊपर अत्याचार नही किया, किसी का दमन नही किया।

    यह भी पढ़ें-

    5 फरवरी से फिर शुरू होगी प्रगति यात्रा, जारी हुआ नया शेड्यूल; यहां जानें किस दिन कहां रहेंगे CM नीतीश?

    कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे सहनी? दे दिया संकेत, नए बयान से महागठबंधन में तेज हो सकती है हलचल