Bihar Politics: कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे सहनी? दे दिया संकेत, नए बयान से महागठबंधन में तेज हो सकती है हलचल
बिहार की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने दावा किया है कि अगले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के कम से कम 40 विधायक होंगे। उन्होंने भाजपा पर पिछले चुनाव में उनके चारों विधायकों को खरीदने का भी आरोप लगाया। सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी अब इतनी मजबूत हो गई है कि उनके समाज का बेटा चुनाव का टिकट मांगता नहीं बांटता है।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार की विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने दावा किया है कि अगली बार विधानसभा चुनाव में हमारे कम से कम 40 विधायक होंगे।
उन्होंने भाजपा पर विधायकों को खरीदने का आरोप भी लगाया। सहनी रविवार को सिवान के पानियाडीह पड़ौली में निषाद मेला सह मठ निगरानी समिति की ओर से आयोजित बाबा ज्योतिष नाथ एवं बाबू कारीख नाथ मेला को संबोधित कर रहे थे।
हमारी ताकत से घबरा गई थी भाजपा- सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि पिछले चुनाव उनकी पार्टी से चार विधायक जीते थे, लेकिन भाजपा ने उनके सभी विधायकों को खरीद लिया। क्योंकि वे हमारी ताकत से घबरा गए थे। लेकिन, जिन्होंने चार विधायक छीने उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि अगली बार बिहार में हमारे 40 विधायक होंगे।
उन्होंने कहा कि आज हमारी ताकत यह है कि अब हमारे समाज का बेटा चुनाव का टिकट मांगता नहीं है, बांटता है। लोगों से एकजुट रहने का आह्वान करते हुए सहनी ने कहा कि समाज को आगे ले जाने के लिए सबके साथ होने की जरूरत है।
वीआइपी प्रमुख ने दावा करते हुए कहा कि हमारी-आपकी राजनीतिक पार्टी वीआइपी बन चुकी है और यह भी तय है कि आपका यह भाई, यह बेटा एक दिन बिहार का लीडर भी बनेगा। जब लीडर बनेगा तो समाज का कल्याण होगा।
सीएम नीतीश से सहनी ने कर दी बड़ी मांग
- उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अभी पांच महीने मुख्यमंत्री हैं, उन्हें बाबा ज्योतिष नाथ एवं बाबू कारीख नाथ मेला को राजकीय दर्जा देना चाहिए।
- अगर इस सरकार में उस मेले को राजकीय दर्जा नहीं दिया जाता है तो महागठबंधन की सरकार बनते ही इस मेले को राजकीय मेले का दर्जा दे दिया जाएगा। साथ ही मेला परिसर विकास के लिए 60 करोड़ रुपये भी दिए जाएंगे।
- उन्होंने एक बार फिर निषादों के आरक्षण की मांग करते हुए कहा कि बिहार के निषादों के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया जाता है।
- इससे पहले सहनी ने बाबा ज्योतिष नाथ एवं बाबू कारीख नाथ मेला में पूजा अर्चना की और बिहार के लोगों के सुख और समृद्धि की कामना की।
सच्ची और सटीक खबरों से बढ़ती है मीडिया की विश्वसनीयता: सहाय
उधर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक रविभूषण सहाय ने कहा कि सच्ची और सटीक खबरों से मीडिया की विश्वसनीयता बढ़ती है।
वे रविवार को वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ इंडिया की ओर से आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका विभाग पत्रकारों को उचित मान-सम्मान देने की दिशा में सार्थक प्रयास कर रहा है।
आज के समय में बिना उद्देश्य समझे ढेर सारे लाेग पत्रकारिता में आ रहे हैं। अगर आप आमजन के सरोकार से जुड़े सवाल उठाते हैं तो फिर सरकार आपके काम की सराहना करती है।
अपनी पहचान बनाने के लिए आपको सही कंटेंट परोसना होगा न कि सनसनी। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने की।
कहा कि पत्रकारिता बहुत बड़ी जिम्मेवारी होती है। हमारा मुख्य उद्देश्य आमजन तक सही जानकारी पहुंचाना और आमजनों की समस्याओं को उजागर करना है। कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार ब्रजमोहन सिंह, रजनीश कुमार,रवींद्र भारती आदि ने संबोधित किया।
यह भी पढ़ें-
Nitish Kumar: नीतीश पर अटकलों के बीच ये क्या बोल गए मुकेश सहनी, महागठबंधन में शामिल होंगे CM?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।