Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तेजस्वी, राहुल और खरगे ने बना ली चुनावी रणनीति; कांग्रेस बिहार विधानसभा में कितनी सीटों पर कर रही दावा?

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 01:56 PM (IST)

    Bihar Politics बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात को चुनावी तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि बैठक में सीट बंटवारे रणनीति निर्धारण और मुख्यमंत्री चेहरे के चयन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

    Hero Image
    बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव ने की मुलाकात।

    राज्य ब्यूरो, पटना। इस वर्ष बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की आहट तेज होने लगी है। इससे पहले नेताओं के बीच मिलने-मिलाने का दौर तेज होने लगा है।

    इसी कड़ी में प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

    महज संयोग नहीं ये मुलाकात

    इन नेताओं की मुलाकात महज संजोग या औपचारिक मुलाकात नहीं है, बल्कि इसे चुनावी तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। खरगे के आवास पर हुई इस बैठक में बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा के साथ ही दूसरे कई नेता उपस्थित रहे। बता दें कि राजेश कुमार को सोमवार की देर शाम दिल्ली तलब किया गया था।

    चुनाव में सीट बंटवारे पर हुई चर्चा

    सूत्रों के अनुसार, बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे, रणनीति निर्धारण और मुख्यमंत्री चेहरे के चयन जैसे निर्णायक मुद्दों पर नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई है।

    हालांकि, कांग्रेस और राजद की ओर से इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। समाचार एजेंसी की ओर से इस मुलाकात का वीडियो जारी किया गया है।

    70 सीटों पर दावा कर रही कांग्रेस!

    बताते चलें कि कांग्रेस इस बार बिहार में 70 सीटों की दावेदारी कर रही है। 2020 के चुनावों में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे सफलता महज 19 सीटों पर मिली थी।

    सवाल यह है कि पिछले प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल 70 सीटों पर सहमत होगा या नहीं। मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भी दोनो दल एक मत नहीं। देखना होगा कि बैठक में अंतत क्या सहमति बनती है।

    एजेंसी के इनपुट के साथ

    यह भी पढ़ें

    PM Modi Bihar Visit: मधुबनी पहुंचते ही एकसाथ 20 हजार लोगों को खुश कर देंगे PM मोदी, खाते में खटाखट गिरेंगे पैसे

    Hemant Soren: बिहार में भी चुनाव लड़ेगी हेमंत सोरेन की JMM, पार्टी को राष्ट्रीय आकार देने की कवायद