Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'बिहार और बिहारियों की गजब...', पीएम के भाषण के बाद क्या बोले तेजस्वी यादव? जमकर किया कटाक्ष

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 10:10 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि चुनावी साल में पीएम मोदी को बिहार और बिहारियों की चिंता सताएगी। तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार को पिछले 20 सालों में एनडीए सरकार और 11 सालों में केंद्र की सरकार से कुछ खास नहीं मिला है। बिहारवासी अब झूठ जुमले और प्रचार नहीं चाहते।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर उठाए सवाल

    राज्य ब्यूरो, पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भागलपुर दौरे पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रश्न खड़े किए हैं। साथ ही कटाक्ष भी किया है।

    उन्होंने कहा है कि अब सर्वविदित है कि चुनावी वर्ष में आगामी कुछ महीनों तक प्रधानमंत्री मोदी को बिहार और बिहारियों की गजब चिंता सताएगी।

    इस वर्ष उन्हें गंगा मैया, छठी मैया, जानकी मैया, माता सीता, ब्रह्म बाबा, महादेव, सूर्य देव, महात्मा बुद्ध, गुरु गोविंद सिंह, जननायक कर्पूरी ठाकुर, लिट्ठी-चोखा, ठेकुआ, मखाना, आम, लीची, सिल्क उद्योग, कथित विशेष पैकेज इत्यादि सब की जुबानी याद आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार को कुछ भी विशेष नहीं मिला- तेजस्वी

    उन्होंने कहा कि ऐसी याद की भाव-विभोर भी हो सकते है। तेजस्वी ने कहा है कि प्रदेश में 20 वर्षों से उनकी एनडीए की सरकार और केंद्र में 11 वर्षों से है।

    बिहार को कुछ भी विशेष नहीं मिला है और ना ही मिलने की उम्मीद है। बिहारवासी अब झूठ, जुमले और प्रचार नहीं चाहते।

    मनोज झा ने भी साधा निशाना

    दूसरी तरफ, राजद सांसद मनोज झा ने भी पीएम मोदी के भाषण को लेकर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही प्रधानमंत्री अपना वैचारिक और भाषाई संतुलन खो बैठते हैं।

    उन्होंने कहा कि पीएम को इतिहास पलटकर देखना चाहिए। जिसे वे जंगल राज कह रहे हैं, अगर उत्तर भारत में लालू यादव और कर्पूरी ठाकुर न होते तो उनकी अपनी पार्टी उनका सम्मान नहीं करती।

    मनोज झा ने कहा कि बिहार में किसानों की समस्याएं देश के बाकी हिस्सों से अलग हैं। प्रधानमंत्री जी, बयानबाजी मत कीजिए, जमीन पर उतरिए और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दीजिए।

    उन्होंने कहा कि हम आपके राज्य गुजरात की तरह खड़े होना चाहते हैं। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो यह बिहार के लिए आपकी नीयत को दर्शाता है।

    पीएम ने पूछा मंत्री रामनाथ ठाकुर का हालचाल

    • हवाई अड्डा परिसर में प्रधानमंत्री की सभा के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने संबोधित किया। भाषण देने के बाद प्रधानमंत्री ने रामनाथ का हालचाल जाना।
    • दरअसल मंत्री रामनाथ के पैर में चोट लगी हैं। बौकड़ी के सहारे चलते हुए पीएम के पास पहुंचे, इसके बाद मंत्री से पैर में चोट लगाने की वजह की जानकारी ली। इसके बाद मंत्री कुर्सी पर बैठे।

    सुरक्षा कर्मी ने सीएम को कुर्सी पर बिठाया

    हवाई अड्डा परिसर में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर प्रधानमंत्री से पांच मिनट पहले पहुंच गए। इससे पहले राज्यपाल भी पहुंच चुके।

    राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच पीएम की कुर्सी लगी थी। इस दौरान पीएम की कुर्सी के पास खड़े होकर राज्यपाल से मुख्यमंत्री कुछ चर्चा करने लगे।

    इसी बीच पीएम के मंच पर प्रवेश करने की घोषणा होने लगी। सुरक्षा कर्मी ने मुख्यमंत्री को उनकी कुर्सी पर बैठाने का आग्रह किया। इसके बाद मुख्यमंत्री अपनी निर्धारित कुर्सी पर विराजमान हुए।

    यह भी पढ़ें-

    31 मार्च के बाद इन 600 कर्मियों की हो जाएगी परमानेंट छुट्टी, बजट की कमी के चलते नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला

    'बिहार से किए ये पुराने वादें कब होंगे पूरे', पीएम मोदी के दौरे से पहले जयराम रमेश ने पूछे चार सवाल