Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: भोले बाबा की पूजा कर जनविश्वास यात्रा पर निकले तेजस्वी, लालू और राबड़ी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, देखें वीडियो

    Updated: Tue, 20 Feb 2024 10:54 AM (IST)

    Tejashwi Yadav तेजस्वी यादव आज से जनविश्वास यात्रा पर निकल गए हैं। यह यात्रा मुजफ्फरपुर से अलग-अलग जिलों में जाएगी। वहीं विश्राम के लिए पहुंचने से पहले उनका सीतामढी और शिवहर में दो और सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। वहीं इससे पहले तेजस्वी यादव सोमवार देर शाम फेसबुक पर लाइव हुए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा।

    Hero Image
    Tejashwi Yadav: भोले बाबा की पूजा करते तेजस्वी यादव (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Hindi: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव मंगलवार यानी आज से बिहार के तूफानी दौरे पर निकल गए।  तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पटना से अपनी 'जन विश्वास यात्रा' की शुरुआत कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उनके 11 दिनों के भीतर राज्य के सभी 38 जिलों को कवर करने की संभावना है। 'जन विश्वास यात्रा' नामक एक जन संपर्क कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य सबका विश्वास जीतना है और जनता के बीच 17 महीने के काम को बताना है। तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर से दौरे की शुरुआत करेंगे।

    यात्रा से पहले की भोले बाबा की पूजा

    वहीं तेजस्वी यादव ने जन विश्वास ( Jan Vishwas Yatra) यात्रा निकालने से पहले भोले बाबा की पूजा की। तेजस्वी यादव ने खडे़ होकर भोले बाबा को जल दिया और प्रार्थना की। इस दौरान उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और माता राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं।

    पिता लालू प्रसाद और मां राबड़ी देवी का लिया आशीर्वाद

    तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने जनविश्वास यात्रा निकालने से पहले पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी का आशीर्वाद लिया। लालू यादव ने कहा कि पूरा आशीर्वाद है। बहुत काम किया है। आगे भी काम करो। जनता से अपील है कि इसके कार्यकर्ताओं को ऊपर उठाएं।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Politics: अब क्या होगा लालू परिवार का? सम्राट चौधरी ने विधानसभा में कर दिया बड़ा एलान, कहा--खुलेआम 17 विधायक ...

    Bihar Politics: 'लालू प्रसाद मुसलमानों की...', RJD के दिग्गज नेता ने भाजपा के खिलाफ भरी हुंकार, तेजस्वी के लिए की ये अपील