Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: मंत्री के भाई की गंडागर्दी पर भड़क उठे तेजस्वी यादव, Video वायरल होने के बाद बोले- सब छाती पीट-पीटकर...

    मंत्री रेणु देवी के भाई द्वारा मजदूर के साथ मारपीट करने और जबरन उसकी जमीन अपने नाम कराने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद अब तेजस्वी यादव ने मंत्री रेणु देवी सहित बिहार सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ये भी कहा कि हमने सबूत भी दिया इसके बाद भी पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पाई।

    By Jagran News Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 13 Jan 2025 03:44 PM (IST)
    Hero Image
    वायरल वीडियो दिखाकर तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर साधा निशाना

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री रेणु देवी के भाई द्वारा जबरन मजदूर से जमीन नाम कराने का मामला सामने आया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद एक ओर जहां पुलिस एक्शन में हैं। वहीं, दूसरी ओर विपक्ष इस मुद्दे पर बिहार सरकार पर हमलावर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंत्री रेणु देवी के भाई का वीडियो दिखाते हुए सरकार पर निशाना साधा है।

    X पर किया पोस्ट

    तेजस्वी यादव ने X पर वीडियो पोस्ट करते हुए बिहार सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि 'बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री रही तथा वर्तमान में बिहार सरकार में मंत्री रेणू देवी के आदतन अपराधी भाई जो जमीन हड़पने, अपहरण, हत्या, रंगदारी सहित दर्जनों संगीन मामलों में नामजद है।

    उसने कल फिर बेतिया में एक व्यक्ति का अपहरण कर, उसे अपने होटल ले जाकर मारपीट की एवं पिस्तौल की नोक पर जमीन हड़पने के लिए जबरन साइन कराए।

    बिहार में पूर्णत: राक्षस राज स्थापित हो चुका है। सरकार और उसके मुखिया बेसुध है। हमने सबूत सहित वीडियो मीडिया के साथियों को भी दिया है, लेकिन सत्ता प्रमाणित दुर्दांत भाजपाई अपराधियों को कोई नहीं पकड़ सकता।

    यही मंत्री का भाई किसी अन्य दल का होता तो तथा वो किसी से ऊंची आवाज में भी बात कर लेता तो सब छाती पीट-पीटकर विधवा-विलाप कर रहे होते!

    इस दानवराज में तो यह अपहरण, मारपीट, पिस्तौल और जमीन कब्जा का मामला है। दोनों उपमुख्यमंत्रियों सहित समस्त सरकार को ऐसे दुर्दांत लुटेरे अपराधी, भू-माफिया, शराब माफिया, बालू माफिया और अपहरणकर्ता DK Tax देते है।'

    रेणु देवी ने किया रिश्ता होने से इनकार

    • इस पूरे मामले में पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री रेणु देवी द्वारा अपने भाई के साथ किसी भी तरह का रिश्ता होने की बात से इनकार किया गया है।
    • उनका कहना है कि 'पिछले आठ-दस वर्षों से रवि कुमार उर्फ पिन्नू से मेरा कोई रिश्ता नहीं है। बिहार में कानून का राज है। पुलिस अपना काम कर रही है। यहां किसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी।'

    आरोपित फरार

    पुलिस ने पीड़ित शिवपूजन महतो की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं मंत्री रेणु देवी के भाई कुमार उर्फ पिन्नू की गिरफ्तारी के लिए अभियुक्त नगर के पावर हाउस चौक वार्ड 17 में आरोपित के घर पर छापामारी भी की। इस दौरान पिन्नू फरार मिला।

    ये भी पढ़ें

    Bettiah News: 'वहां जाओगे तो जान से मार देंगे', मंत्री के भाई की सरेआम गुंडागर्दी; पिस्टल के बल पर लिखाई मजदूर की जमीन

    Prashant Kishor: प्रशांत किशोर के सामने एक और टेंशन, पुलिस ने अनशन तुड़वाने के लिए उठाया बड़ा कदम