Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prashant Kishor: प्रशांत किशोर के सामने एक और टेंशन, पुलिस ने अनशन तुड़वाने के लिए उठाया बड़ा कदम

    पटना के जेपी गंगा पथ के पास जन सुराज पार्टी के टेंट लगाने के काम पर पुलिस ने रोक लगा दी है। प्रशांत किशोर के आमरण अनशन की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टेंट लगाने से मना कर दिया। जन सुराज पार्टी ने इसे अवैधानिक बताया है और प्रशासन को चुनौती दी है। प्रशांत किशोर बीपीएससी 70वीं परीक्षा को रद कराने की मांग को लेकर अनशन पर हैं।

    By Ashish Shukla Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 13 Jan 2025 02:42 PM (IST)
    Hero Image
    प्रशांत किशोर के सामने एक और टेंशन, पुलिस ने अनशन तुड़वाने के लिए उठाया बड़ा कदम

    जागरण संवाददाता, पटना। पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के जेपी गंगा पथ के किनारे रविवार को जन सुराज (Jan Suraaj Party) के बन रहे टेंट के काम पर पुलिस ने रोक लगा दी। टेंट लगाने के कार्य को बंद करवा दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि वहां पर टेंट लगाकर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) अनशन करने वाले हैं। इसके बाद पुलिस सूचना का सत्यापन करने मौके पर पहुंची।

    पुलिस ने टेंट लगाने से मना किया

    वहां टेंट लगाने के काफी सामान रखे हुए थे। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को टेंट लगाने से मना कर दिया। थाना पुलिस की मानें तो बैगर किसी सूचना के टेंट लगाया जा रहा था।

    प्रशासन पर भड़की जन सुराज पार्टी

    वहीं, जन सुराज पार्टी के प्रदेश महासचिव किशोर कुमार मुन्ना ने प्रशासनिक हस्तक्षेप को अवैधानिक बताया है। उनका कहना है कि जब किसानों ने हमें भूमि दी है तो अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं है।

    उन्होंने आगे कहा, मैं जिला प्रशासन को चुनौती देता हूं कि वह सिद्ध करे कि भूमि किसानों की नहीं, बल्कि सरकार की है। प्रशासन सिर्फ भ्रम फैला रहा है, क्योंकि वह प्रशांत किशोर से डर गया है। नीतीश सरकार जितना प्रशांत किशोर को दबाने की प्रयास करेगी, उतना ही अधिक बिहार की जनता उनके साथ जुड़ती जाएगी।

    जन सुराज पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि जिस बिहार में गांधी ने चंपारण सत्याग्रह किया, उस बिहार में प्रशांत किशोर के आमरण अनशन से प्रदेश सरकार क्यों घबरा रही है? निजी भूमि पर बन रहे कैंप का काम भी पुलिस द्वारा रोका जा रहा है।

    बीपीएससी के खिलाफ अनशन

    बता दें कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद कराने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर हैं। बीते दिनों उनको मेदांता अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। उन्हें हाल ही में अस्पताल से छुट्टी मिली। हालांकि, उनका अनशन लगातार जारी है। अनशन को 12 दिन हो चुके हैं।

    इस सबके बीच, जन सुराज पार्टी ने एक्स अकाउंट से जानकारी दी है कि बिहार के महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रशांत किशोर का आमरण अनशन खत्म कराने के लिए बड़ी पहल की गई है।

    प्रशांत किशोर से कहा गया है कि वो छात्रों का डेलिगेशन भेजें और मिलकर समाधान निकालने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। कुछ देर में छात्रों के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रशांत किशोर की बैठक होगी।

    ये भी पढ़ें- BPSC Students Protest: छात्र युवा शक्ति का आज बिहार बंद, पप्पू यादव; भीम आर्मी और AIMIM का समर्थन

    ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: अस्पताल से घर लौटे पीके, इधर राज्यपाल से मिली जन सुराज की टीम; क्या बोले गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान?