BPSC Students Protest: छात्र युवा शक्ति का आज बिहार बंद, पप्पू यादव; भीम आर्मी और AIMIM का समर्थन
बिहार में बीपीएससी परीक्षा रद करने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है। छात्रों के आंदोलन के साथ ही जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर परीक्षा रद कराने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर हैं। वहीं रविवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद का आह्वान किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी दावा किया है कि उन्हें कई अन्य दलों का समर्थन है।
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार में बीपीएससी परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में एक ओर जहां जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर हैं। वहीं, अब दूसरी ओर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद का ऐलान कर दिया है।
इसके लिए पप्पू यादव ने हाईकोर्ट में 150 पेज का पिटीशन भी दिया है। सुबह से प्रदेश के कई इलाकों में बिहार बंद का असर देखने को मिला।
पटना : पप्पू यादव के समर्थकों ने अशोक राजपथ पर विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH | Bihar: Supporters of Independent MP from Purnea, Pappu Yadav hold a protest in Patna's Ashok Rajpath demanding cancellation and re-examination of the BPSC exam.
Independent MP from Purnea, Pappu Yadav has called for a 'Bihar Bandh' today. pic.twitter.com/14MdfFQi7E
— ANI (@ANI) January 12, 2025
हाजीपुर में दिखा बिहार बंद का असर
पप्पू यादव के आह्वान पर छात्र युवा शक्ति संगठन के बैनर तले हाजीपुर में स्टेशन चौक से अनवरपुर चौक सिनेमा रोड राजेंद्र चौक होते हुए पूरे गुदड़ी बाजार में बंद का असर रहा।
मनीष कुमार उर्फ पिंटू यादव ने कहा कि बिहार बंद को छात्र हित में सांसद चंद्रशेखर रावण की पार्टी, सांसद ओवैसी की पार्टी, और सांसद हनुमान बेनीवाल का समर्थन मिला है।
हाजीपुर में बिहार बंद के समर्थन में उतरे युवा
पिंटू यादव ने कहा कि यह सिर्फ बीपीएससी का मुद्दा नहीं है, बल्कि देशभर की परीक्षाओं में हो रहे पेपर लीक के खिलाफ हमारी लड़ाई है। आज बीपीएससी, कल सिपाही भर्ती, परसों क्लर्क परीक्षा, और मेडिकल परीक्षाएं हर जगह माफिया का राज है।
हाल ही में जदयू विधायक के भतीजे के कमरे से मिले जले हुए एडमिट कार्ड ने यह साफ कर दिया है कि इन घोटालों के तार बड़े नेताओं और अधिकारियों से जुड़े हुए हैं।
बिना सरकारी मिलीभगत के पेपर लीक संभव नहीं है। यह हमारे बच्चों के भविष्य को खत्म करने की साजिश है। बिहार बंद में आपका सहयोग और समर्थन इस लड़ाई को और मजबूत बनाएगा, एकजुट होकर भ्रष्टाचार और माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाएं ।
बिहार बंद को इन लोगों का समर्थन
पप्पू यादव की ओर से दावा किया गया है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों और दुकानदारों के साथही चंद्रशेखर रावण की पार्टी, ओवैसी की पार्टी और सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी उनके बिहार बंद को समर्थन देने का निर्णय लिया है।
ऐसे में अब देखना होगा कि पप्पू यादव का बिहार बंद कतना सफल रहता है और प्रदेश सरकार पर बंद का क्या असर होता है।
BPSC मुद्दा नहीं पेपर लीक मुद्दा
शनिवार को प्रेसवार्ता में पप्पू यादव ने पेपर लीक मुद्दे पर सरकार को भी घेरा। उनका कहना है कि BPSC मुद्दा नहीं है। पेपर लीक मुद्दा है। बिना सरकार और पदाधिकारियों की मिलीभगत के पेपर लीक होना संभव नहीं है।
आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे पीके
प्रशांत किशोर को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, जिसके बाद अब वो आंदोलन के आगे बढ़ाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार, जनसुराज की तरफ से मंगलवाल से सत्याग्रह का अगला चरण शुरू किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।