Patna Jagran Forum 2025: जागरण फोरम में तेजस्वी यादव बोले- जयचंद को तो मैं भी खोज रहा
Patna Jagran Forum latest news दैनिक जागरण फोरम में तेजस्वी यादव ने बिहार के विकास में लालू यादव के योगदान की बात कही। उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि यह उनका अंतिम चुनाव है। तेजस्वी ने सामाजिक न्याय को विचारधारा की लड़ाई बताते हुए कहा कि लालू जी के संघर्ष को सलाम करते हैं।

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics: दैनिक जागरण के विशेष मंच Patna Jagran Forum 2025 में पूर्व उप मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने दावा किया कि बिहार में जितना भी विकास किया गया है उसमें लालू यादव जी का बहुत योगदान रहा है। नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि ये नीतीश जी का अंतिम चुनाव है, वह अचेत अवस्था में है।
बदलते बिहार में सामाजिक न्याय की परिभाषा कैसे रंग बदल रही है, इस सवाल पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav news) ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है। अगर तेजस्वी पिछड़ा है मेरी सोच सामन्ती है तो हम सामन्ती है।
अगर हम भेदभाव के खिलाफ लड़ते हैं तो हमारी सोच सामाजिक है। लालू जी के दौर के संघर्ष को सलाम करता हूं। अगर मोदी जी को अति पिछड़ा बोलना पड़ता है तो वह लालू जी की देन हैं।
'पिछड़ों को मुख्यधारा में लाने का काम किया है'
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने जातिगत जनगणना कराई। हमें पिछड़ों के लिए काम करना है, उनको मुख्य धारा में लाना है। ऐसे में हम किसी के खिलाफ नहीं है। हम सबकी बात करते हैं। हम 14 करोड़ बिहारियों की बात करते हैं।
ए टू जेड की क्यों आवश्यकता पड़ी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ए टू जेड की आवश्यकता किसको नहीं पड़ी, लालू जी बिहार के मुख्यमंत्री बने कई बार अपने दम पर सरकार बनाई, तो सबका वोट उन्हें मिला।
चुनाव आयोग ने 2020 में जो बेईमानी की उसके बाद भी हमें काफी वोट मिला। हर वर्ग के लोग हमें वोट करते हैं। जब तेजस्वी ने 5 लाख लोगों को नौकरी दी तो एक ही जाति के लोगों को खाली नौकरी थोड़ी दी।
उन्होंने कहा कि नीतीश जी अचेत अवस्था में है। अचेत अवस्था में नहीं होते तो आज इस फोरम में आज आए होते। वे इस समय बैठकों में नहीं जा रहे हैं। वो इस समय कहीं नहीं जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 2020 में जब मैंने 10 लाख नौकरी की बात की थी तो नीतीश ने कहा था कि अपने बाप के यहां से पैसा लाओगे क्या? सरकार को ये भी नहीं पता था कि कितने रिक्त पद या खाली हैं। हम लोगों ने करके दिखाया।
हमने माई बहन योजना में 2500 रुपया खाते में दिया तो उस समय भी बात आई कि पैसा कहां से लाओगे। तेजस्वी की उम्र और जुबान कच्ची नहीं है।
मैंने बोला 200 यूनिट बिजली मुफ्त करेंगे तो उन्होंने 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी। अब दिए तो फिर मेरी योजना चोरी नहीं किया तो क्या किया? बिहार का पैसा ज्यादा बाहर जा रहा है, इसे रोकना होगा।
एनडीए करती हैं सौतेला व्यवहार
तेजस्वी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग जरूर बनीं पर उसमें काम कितना होता है, उसमें पढ़ाई कितना होता है ये नीतीश कुमार को बताना चाहिए। यहां मक्का है, मखाना है, यहां पशुपालन के क्षेत्र में बहुत काम है, इस पर क्यों नहीं कर रहे हैं। राबड़ी-लालू के काम में एनडीए सौतेला व्यवहार करती थी।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में बना इंजन विदेश जा रहा है, वो लालू जी की देन है। हमको लगता है कि चुनाव के बाद जदयू रहेगी नहीं, वो बीजेपी में विलय हो जाएगी। नीतीश जी का आखरी चुनाव है। ये मैं नहीं कह रहा, ये अमित शाह जी भी कह रहे हैं हैं कि बिहार का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, उसके बाद देखा जाएगा कि कौन रहेगा।
उन्होंने कहा कि मांझी और चिराग एक-दूसरे को कोस रहे हैं, आगे क्या होगा, ये कौन कह सकता है। चिराग ने लॉ एंड ऑर्डर के बारे में सवाल किया कि ये उनका अफसोस है, क्योंकि उनका मानना है कि मैं मंत्री होते हुए भी कुछ नहीं कर सकता।
'इतना झूठा प्रधानमंत्री मैंने नहीं देखा'
चिराग मेरे साथ जुड़ेंगे या नहीं, इस पर आगे देखा जाएगा कि क्या होगा। ये अभी मैं कुछ नहीं कह सकता। इतने झूठे प्रधानमंत्री मैंने आजतक नहीं देखे। वो एक चीनी मिल नहीं चला पाए पर मैंने 17 महीने में चालू करा दिया।
तेजस्वी ने कहा कि मेरे तो अभी तीन ही पर्सेंट वादे पूरे किए हैं, अभी मुझे आने दीजिए, मैं बिहारवासियों के लिए बहुत कुछ करूंगा। मैंने जो कहा वो करूंगा।
'ठीक से नकल भी नहीं कर पा रहा एनडीए'
मैंने जो भी वादा किया उसमें वो थोड़ा घटाकर बताए, मैंने बोला 200 बिजली तो उन्होंने बोला 125 यूनिट। थोड़ा बढ़ा देते तो क्या चला जाता? लगातार लालू को कोसने पर उन्होंने कहा कि जब तक लालू चलीसा नहीं पढ़ेंगे तब तक भूत-पिशाच नहीं भागेगा।
सम्राट चौधरी को कोई शर्म नहीं, पगड़ी खोल दिए पर शर्म नहीं। सम्राट ने मेरे पिता को अपराधी बताया तो आपके पिता मेरे पिता के चमचे थे... वो खैनी बनाते होंगे.. और लौंडा नाच में सम्राट ताली बजाते होंगे। मुन्नी बदनाम हुई खुलेआम देखते हैं तो..। तुम नीतीश मिश्रा के हाथ पर क्यों नहीं गोदवा देते हो कि तुम्हारे बाप चोर हैं, जब मुझे कहते हैं चारा चोर का बेटा।
'मैं भी जयचंद को खोज रहा'
बिहार में कोई सुरक्षित है? मतदाता सूची में मेरा नाम अलग कर दिया गया और पूरे परिवार का अलग है। दो ईपीआई कैसे हो गया। जयचंद के सवाल पर कहा कि अगर मिले तो मैं भी खोज रहा हूं।
जल्द हो जाएगा सीट का बंटवारा
उन्होंने कहा कि पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, कार्रवाई, सुनवाई वाली हमारी सरकार बनेगी। सीट का बंटवारा हो जाएगा तो हम बता देंगे। नशा मुक्ति को लेकर कुछ नहीं किया गया। केवल विज्ञापन में पैसे बर्बाद किए गए हैं। बिहार में ड्रग्स का कारोबार बढ़ गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।