'जयचंद' पर तेजस्वी का ताजा रिएक्शन; सियासी बवाल के बीच बताया- तेजप्रताप के खिलाफ लालू ने क्यों लिया एक्शन?
तेजस्वी यादव ने सोमवार को मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने तेजप्रताप के खिलाफ लिए गए लालू यादव के एक्शन को लेकर अपनी बात कही। वहीं दूसरी ओर उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मुजफ्फरपुर दुष्कर्म कांड को लेकर नीतीश सरकार को घेरा। उनका कहना था कि बिहार की मौजूदा सरकार को अपराध पर लगाम लगाने के बजाय चुनाव की चिंता है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में तेजप्रताप यादव को लेकर उठा सियासी बवाल अभी और हवा पकड़ सकता है। कारण कि तेजप्रताप की 'जयचंद' वाली पोस्ट पर अब तेजस्वी यादव का ताजा रिएक्शन सामने आ गया है। इतना ही नहीं उन्होंने तेजप्रताप को पार्टी से निकालने के लालू यादव के फैसले का समर्थन भी किया है।
तेजस्वी यादव ने यह रिएक्शन सोमवार को पटना में दिया। मीडिया कर्मियों ने उनसे इसे लेकर कई सारे सवाल पूछे थे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर के दुष्कर्म कांड को लेकर भी बिहार सरकार पर निशाना साधा।
पहले बात तेजप्रताप यादव पर रिएक्शन की
सबसे पहले बात करते हैं तेजप्रताप यादव की 'जयचंद' वाली पोस्ट पर तेजस्वी यादव के रिएक्शन की। दरअसल, पटना में सोमवार को तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी। तेजप्रताप ने एक दिन पहले ही एक्स पर अपनी पोस्ट में पार्टी के कुछ लोगों को 'जयचंद' बताते हुए निशाना साधा था।
इधर, तेजस्वी यादव ने सोमवार को इस पर कहा कि पहली बात तो ये मामला है इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फैसला ले लिया है और राष्ट अध्यक्ष सबसे अनुभवी हैं। बिहार की भलाई किसमें है, पार्टी की भलाई कैसे होगी, ये राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से बेहतर कोई नहीं जानता और न ही निर्णय ले सकता है।
हमें टीका-टिप्पणी नहीं करनी: तेजस्वी
जब एक बार उन्होंने निर्णय ले लिया है, पार्टी की भलाई के लिए बिहार की भलाई के लिए तो हमको लगता है, इस पर कोई बातचीत होनी ही नहीं चाहिए, बाकि हमको किसी की निजी जिंदगी पर टीका-टिप्पणी नहीं करनी है।
तेजस्वी यादव ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे के पीएम को चुनाव पर नहीं, देश पर ध्यान देना चाहिए के बयान पर कहा कि कई कामों का बिहार में उद्घाटन तो हो गया है लेकिन, हम लोग अभी भी दूसरी तरफ से ही आ रहे हैं।
दरअसल, यह बात तेजस्वी यादव ने अपना हाथ उठाकर एक दिशा में संकेत करते हुए कही। उन्होंने फिर अपनी बात दोहराते हुए कहा कि उद्घाटन तो हो गया है, परंतु हम अभी भी इस तरफ से आ रहे हैं।
पीएम मोदी के बिहार रोड शो के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में रोड शो तो हुआ, लेकिन शहर के परिवार में जाना नहीं हुआ। फिर कूद-कूद कर दिनभर लोग आएंगे और लालू जी, लालू जी के परिवार को हमको गाली देंगे।
मुजफ्फरपुर दुष्कर्म कांड पर बिहार सरकार को घेरा
मुजफ्फरपुर में दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या हो गई, वहां इन लोगों का मुंह नहीं खुलेगा। भ्रष्टाचार हो रहा, उस पर इन लोगों का मुंह नहीं खुलेगा। तेजस्वी यादव ने ने कहा कि एनडीए 2005, 2010, 2015, 2020, 2025 में भी यही कह रही है।
20 साल से अपना हिसाब कौन देगा, जनता को निर्णय लेना था 2005 में लिया। अब आप सरकार में है तो आप हिसाब दीजिए। आगे उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है अब बदलाव होगा।
डबल इंजन की सरकार फेल: तेजस्वी
राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर दुष्कर्म कांड को लेकर कहा कि बिहार में ये डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है, चाहे कानून व्यवस्था की बात हो या अस्पतालों की। मुख्यमंत्री ने कभी इस पर चर्चा नहीं की।
तेजस्वी ने कहा कि इन मामलों पर बिहार के सीएम ने शोक तक नहीं जताया, बिहार सीएम को पता नहीं इन घटनाओं की जानकारी भी है या नहीं।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था का क्रिमिनल डिसॉर्डर हो चुका है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। पूरे बिहार में प्रशासनिक अराजकता है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
'पीड़ित परिवार से मिलने का किसी के पास समय नहीं'
तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि पीड़िता या पीड़ित परिवार से मिलने का किसी के पास कोई समय नहीं है। मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्त हैं, बिहार की जनता बिहार की जनता का दर्द नहीं बांट रही है।
इस सरकार को केवल अपनी कुर्सी बचाने की बात नजर आती है।सरकार में कैसे बने रहें, चुनाव कैसे हो उसकी तैयारी हो रही है। तेजस्वी ने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं है जब बिहार में आपराधिक घटनाएं न घटें।
नोट-: एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ।
यह भी पढ़ें
Tej Pratap Yadav: बिहार में असली 'जयचंद' कौन? तेज प्रताप के सवाल पर सबके अपने राग, अब मचेगा सियासी बवाल
Tej Pratap Yadav: तेजप्रताप यादव को मिला राजद सांसद का साथ, बोले- 2-3 शादियां करना कोई गुनाह नहीं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।