Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'NDA को चुन लो या फिर...', इस बयान पर Tejashwi Yadav ने दी सफाई; 24 घंटे में ही बदली स्टेटमेंट

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 07:36 PM (IST)

    एनडीए को वोट देने के विवाद में घिरे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सफाई दी है। उन्होंने कल ही पूर्णिया में बयान दिया था कि या तो इंडी गठबंधन को चुन लो या फिर एनडीए को चुन लो यहां कोई तीसरा नहीं है। वह इस बयान पर बुरी तरह से घिर गए। अब उन्होंने स्टेटमेंट पर सफाई दी है।

    Hero Image
    'NDA को चुन लो या फिर...', इस बयान पर Tejashwi Yadav ने दी सफाई; 24 घंटे में ही बदली स्टेटमेंट

    राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्णिया में आइएनडीआइए नहीं तो एनडीए गठबंधन को वोट देने की अपील कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विरोधियों के निशाने पर हैं। भाजपा ने यहां तक कह दिया है कि लड़ाई के पहले ही तेजस्वी ने हार स्वीकार कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस मामले में नेता प्रतिपक्ष सफाई देते नजर आ रहे हैं। पूर्णिया में मंच से बयान देने के एक दिन बाद तेजस्वी ने सफाई वाले अंदाज में कहा कि इस देश में दो गठबंधन चुनाव लड़ रहे हैं। एक तरफ आइएनडीआइए है तो दूसरी तरफ एनडीए।

    '...वे जाहिर तौर पर एनडीए के साथ हैं'

    उन्होंने कहा कि एक की विचारधारा संविधान बचाने की है तो दूसरे की संविधान बदलने वाली। जो लोग आइएनडीआइए के साथ नहीं हैं वे जाहिर तौर पर एनडीए के साथ हैं। चाहे वह कोई व्यक्ति हो या फिर राजनीतिक दल। वे यदि आइएनडीआइए गठबंधन को मदद नहीं कर रहे हैं तो वे इसका मतलब वे एनडीए को मदद कर रहे हैं।

    प्रधानमंत्री पर तेजस्वी का निशाना

    इसी क्रम में तेजस्वी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि इस धरती पर कुछ चीजें असंभव है। सूरज पश्चिम में नहीं उग सकता। रेगिस्तान में मछली नहीं पकड़ी जा सकती और आसमान में पेड़ नहीं लगाए जा सकते।

    उन्होंने कहा कि ये चीजें शायद एक बार को संभव भी हो जाएं, लेकिन प्रधानमंत्री के मुंह से नौकरी, रोजगार, प्रेम अमन व भाईचारे की बात सुनना असंभव है। उन्होंने कहा, हम लोग पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और भाजपा की हवा टाइट है। इस बार चुनाव में बिहार से इनका सफाया होना तय है।

    ये भी पढ़ें- Giriraj Singh Statement: 'देशद्रोहियों का वोट...', अपने इस बयान पर कायम हैं गिरिराज सिंह; सियासी पारा हाई!

    ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav ने चल दी अंतिम चाल! Pappu Yadav ने पूछा- अब कौन है BJP का एजेंट?

    comedy show banner