'प्रधानमंत्री अगर खुद को पिछड़ा कह रहे तो ये लालू प्रसाद की देन', तेजस्वी यादव ने ऐसा क्यों कहा?
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दावा किया कि राज्य के विकास में लालू प्रसाद का बड़ा योगदान है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उनका पिछड़ा बताकर वोट मांगना लालू जी की देन है। तेजस्वी ने नीतीश कुमार के इस चुनाव को उनका अंतिम चुनाव बताया। उन्होंने पढ़ाई दवाई कमाई और रोजगार को अपने मुख्य मुद्दे बताए और सीट बंटवारे को एक प्रक्रिया करार दिया।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार में जो भी विकास हुआ है, उसमें उनके पिता लालू प्रसाद का बहुत बड़ा योगदान है।
साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर लहजे में कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री खुद को पिछड़ा बताकर वोट मांग रहे हैं, तो यह लालू प्रसाद की देन है।
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा, यह नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव है। तेजस्वी यादव शनिवार को दैनिक जागरण के मंच पर बोल रहे थे।
नेता प्रतिपक्ष ने जागरण के सवालों के जवाब में दावा किया कि वह पिछड़ों के लिए काम करते हैं। उनका लक्ष्य उन्हें मुख्यधारा में लाना है। हम किसी के खिलाफ नहीं हैं। हम सबकी बात करते हैं। हम 14 करोड़ बिहारियों की बात करते हैं।
एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि किसे ए टू जेड की जरूरत नहीं है। लालू प्रसाद पर एमवाई की बात करने का आरोप है, लेकिन कोई बताए कि उन्होंने या मैंने यह कब कहा। यह दुष्प्रचार था।
एक सवाल पर उन्होंने कहा कि पढ़ाई, दवाई, कमाई, रोजगार, महंगाई उनके मुद्दे होंगे। उन्होंने सीट बंटवारे पर भी अपनी राय रखी और कहा कि यह एक प्रक्रिया है। सब कुछ समय पर होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।