Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: नीतीश के मन में क्या, क्यों नहीं हुआ कैबिनेट विस्तार? तेजस्वी यादव बोले- ये एक संकेत है कि...

    मोदी का परिवार अभियान को लेकर तेजस्वी ने व्यंग्य के अंदाज में कहा कि कभी ये चौकीदार हो जाते हैं। कभी ये परिवार हो जाते हैं। सिर्फ मुद्दे की बात नहीं करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बने डेढ़ महीने हो चुके हैं लेकिन कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ है। यह एक तरह का संकेत है कि इनका मकसद बिहार का विकास नहीं है।

    By Sunil Raj Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 05 Mar 2024 07:21 PM (IST)
    Hero Image
    नीतीश के मन में क्या, क्यों नहीं हुआ कैबिनेट विस्तार? तेजस्वी यादव बोले- ये एक संकेत है कि...

    राज्य ब्यूरो, पटना। गांधी मैदान की जन विश्वास रैली के मंच से मोदी के परिवार पर की गई लालू प्रसाद की टिप्पणी के बाद भाजपा ने 'मोदी का परिवार' कैंपेन शुरू कर दिया है। भाजपा के इसी अभियान के बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा जोरदार हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में 80 करोड़ गरीबी से करते करते हाहाकार, सौ करोड़ बेरोजगार, 120 करोड़ महंगाई से लाचार, दुखी सब परिवार फिर भी कहते हैं सब उनका परिवार।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी यादव मंगलवार को पांच देशरत्न मार्ग के अपने सरकारी आवास पर प्रेस से बात कर रहे थे। 'मोदी का परिवार' अभियान को लेकर तेजस्वी ने व्यंग्य के अंदाज में कहा कि कभी ये चौकीदार हो जाते हैं। कभी ये परिवार हो जाते हैं। सिर्फ मुद्दे की बात नहीं करते हैं। जबकि सबसे पहले मुद्दे की बात होनी चाहिए। आपको बताना होगा आपने कितने रोजगार दिए। आपने कितने कारखाने दिए। महंगाई कम की या नहीं। पलायान रोका या नहीं। आप बिहार में उद्योग में क्या निवेश लेकर आए। आपने गरीबी हटाई की नहीं इन मुद्दे पर बात करनी चाहिए, लेकिन यह बात नहीं करेंगे।

    'क्या किसान उनका परिवार नहीं?'

    तेजस्वी ने आगे कहा कि ये लोग किसानों को लाठी से पिटवा रहे हैं क्या किसान उनका परिवार नहीं है। अपने परिवार के साथ कोई इस तरह का काम करता है क्या? मिलने का समय नहीं हैं इनके पास किसानों से। क्यों किसानों से नहीं मिल रहे हैं। क्या किसान इनका परिवार नहीं। तेजस्वी ने कहा इनकी कथनी और करनी में अंतर है।

    नीतीश ने क्यों नहीं किया कैबिनेट विस्तार?

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बिहार से चौंकाने वाले परिणाम आएंगे। उन्होंने यह दावा भी किया कि एनडीए से पहले महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो जाएगा। नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार न होने पर तेजस्वी ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बने डेढ़ महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ है। यह एक तरह का संकेत है कि इस सरकार के बनने का मकसद बिहार का विकास नहीं है।

    उन्होंने यह भी कहा कि 17 महीने की महागठबंधन सरकार में उप मुख्यमंत्री रहते हुए हमने लाखों नौकरी दी, जाति गणना कराई, आरक्षण बढ़ाया, अस्पतालों में छापेमारी की लेकिन इनकी सरकार का एक मात्र मकसद लालू परिवार को गाली देना है। मोदी के हिंदू होने से जुड़े लालू प्रसाद के भाषण का पक्ष लेते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लालू प्रसाद ने कुछ भी गलत नहीं कहा। हम लोग भी हिंदू हैं। हमारे घर में मंदिर है जहां सुबह शाम आरती होती है। मैने अपनी बेटी का मुंडन भी कराया है।

    एक सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष ने लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान के महागठबंधन में शामिल होने को लेकर कहा कि इस विषय में वही ज्यादा बेहतर बता सकते हैं। मुझे तो कहीं जाना नहीं है। चिराग आएंगे या नहीं इस पर तो वे बेहतर बता सकते हैं। प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व मंत्री श्याम रजक, आलोक मेहता, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के अलावा दूसरे कई नेता मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'मैंने अपनी बेटी का मुंडन कराया, लेकिन...'; लालू के बचाव में आए तेजस्वी; खुद को बताया 'कट्टर हिंदू'

    ये भी पढ़ें- Samrat Choudhary: 'वो अभी बच्चे हैं, उनकी जितनी उम्र है...'; तेजस्वी यादव को लेकर बोले सम्राट चौधरी