Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधी रात बाद हाफ पैंट में पुलिस स्टेशन पहुंचे लालू के बेटे तेज प्रताप, SHO से कहा- सहयोग कीजिए

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 09:05 PM (IST)

    राजद नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) आधी रात के बाद हाफ पैंट में पटना के कदमकुआं थाना पहुंचे। वे अपने समर्थकों और नालंदा की एक जनप्रतिनिधि के ...और पढ़ें

    Hero Image
    आधी रात बाद हाफ पैंट में पुलिस स्टेशन पहुंचे लालू की बेटे तेज प्रताप

    जागरण संवाददाता, पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे सह पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) सोमवार को आधी रात बाद लौ-लश्कर के साथ हाफ पैंट में ही कदमकुआं थाना पहुंच गए। समर्थकों के साथ नालंदा की जनप्रतिनिधि का पीड़ित परिवार भी था, जो मुखिया पति की तलाश में आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडी अफसर की सूचना पर थानेदार अजय कुमार थाने पहुंचे। तेज प्रताप ने उनसे कहा- सहयोग कर दीजिए। इसके बाद पुलिस संभावित ठिकाने पर दबिश देने के लिए निकल गई और तेज प्रताप भी काफिले के साथ रवाना हो गए।

    क्या है पूरा मामला?

    दरअसल, तेज प्रताप यादव समर्थकों के साथ रात में घूम रहे थे। दिनकर गोलंबर के पास उन्होंने कुछ लोगों को खड़ा देखा, जो व्याकुल होकर इधर-उधर नजर घुमा रहे थे। तेज प्रताप ने उनमें से एक व्यक्ति को पहचान लिया और पूरा मामला जाना।

    पता चला कि नालंदा जिले के चिकसौरा से आए हैं। वहां की मुखिया बेबी देवी के पति बिंदु यादव चार अप्रैल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हैं। चिकसौरा थाने में अपहरण की प्राथमिकी कराई गई है। जिन पर बिंदु यादव के अपहरण का संदेह है, वे इसी इलाके में घूमते दिखाई दिए थे।

    पीड़िता परिवार ने तेज प्रताप से किया आग्रह

    पीड़ित परिवार ने तेज प्रताप से कहा कि यदि स्थानीय पुलिस का सहयोग मिल जाता तो लापता को खोजने में आसानी होती। इस पर तेज प्रताप ने पीड़ित परिवार को साथ चलने के लिए कहा और स्वयं भी थाना पहुंच गए।

    ओडी अफसर से उन्होंने थानेदार के बारे में पूछा। वे इलाके में गश्त लगा रहे थे। सूचना मिलने के बाद थानेदार भी आए और पूर्व मंत्री से मुलाकात की।

    थानेदार ने बताया कि लापता के स्वजन ने जो जगह बताई थी, पुलिस वहां पहुंची, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

    ये भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav: मुश्किल में फंसे तेजप्रताप यादव! स्कूटी का कटा चालान, ठुमका लगाने वाले पुलिसकर्मी पर भी हुआ एक्शन

    ये भी पढ़ें- 'ओ सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे', होली पर तेजप्रताप यादव ने पुलिसकर्मी को वर्दी में कराया डांस