Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tej Pratap Yadav: मुश्किल में फंसे तेजप्रताप यादव! स्कूटी का कटा चालान, ठुमका लगाने वाले पुलिसकर्मी पर भी हुआ एक्शन

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 11:53 AM (IST)

    बिहार में होली के जश्न के बीच सबसे ज्यादा सुर्खियों में पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव रहे। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे पुलिसकर्मी से डांस करने को कहते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उसे निलंबन की भी चेतावनी दे दी। इसके साथ ही बिना हेलमेट स्कूटी चलाने का वीडियो भी सामने आया है।

    Hero Image
    तेजप्रताप यादव पर एक्शन की तैयारी में पुलिस

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार में शनिवार को धूमधाम के साथ होली का त्योहार मनाया गया। इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में पूर्व सीएम लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव रहे। होली के जश्न के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मी से वर्दी में डांस करने को कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही ऐसा नहीं करने पर निलंबन की भी चेतावनी दे डाली। इसका वीडियो सामने आने के बाद से लगातार बीजेपी सहित कई दलों के नेता उन पर हमलावर हैं। अब बिना हेलमेट स्कूटी चलाने के मामले में उनकी मुश्किल बढ़ती हुई नजर आ रही है।

    होली के दिन पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की हरकतों को पटना पुलिस ने गंभीरता से लिया है। साथ ही बड़ी कार्रवाई भी की गई है। तेज प्रताप के धमकाने पर ठुमका लगाने वाले सिपाही दीपक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया।

    ट्रैफिक पुलिस ने भेजा 4000 का चालान

    दीपक पूर्व मंत्री का अंगरक्षक था। उस पर वर्दी में सार्वजनिक स्थान पर नाचने का आरोप लगा है। उसकी जगह दूसरे सिपाही को बॉडीगार्ड के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया है। इधर, तेज प्रताप को ट्रैफिक पुलिस ने भी चार हजार का चालान भेजा है।

    दरअसल, होली पर पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव स्कूटी से अपने आवास से एक अणे मार्ग के पास पहुंचे थे। वे फुलवारीशरीफ के कमरुल हुदा की स्कूटी चला रहे थे। उन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था। स्कूटी का प्रदूषण सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस भी फेल था।

    हेलमेट और प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं होने पर एक-एक हजार, जबकि बीमा फेल रहने के कारण दो हजार का जुर्माना लगा है। चार हजार का चालान कमरुल के रजिस्टर्ड मोबाइल पर गया है।

    बॉडीगार्ड को कहा- नाचो नहीं सस्पेंड कर दिए जाओगे

    एक अणे मार्ग से गुजरते हुए तेज प्रताप एक मंच पर गए। वहां उन्होंने बॉडीगार्ड दीपक कुमार से अभद्रता के साथ बात की और कहा कि अभी जो गाना बजेगा उस पर ठुमका लगाओगे, वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे।

    हालांकि, इसके तुरंत बाद तेज प्रताप ने कहा - बुरा न मानो होली है। पूर्व मंत्री का आदेश मिलते ही सिपाही दीपक वर्दी में ही नाचने लगा। इसका वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया प्रसारित होने लगा।

    राजनीतिक जगत में भी बयानबाजी होने लगी। इसके बाद पुलिस ने दो कार्रवाई की। दीपक को लाइन हाजिर करने के साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पूर्व मंत्री को समन किया गया।

    ये भी पढ़ें

    'ओ सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे', होली पर तेजप्रताप यादव ने पुलिसकर्मी को वर्दी में कराया डांस

    Bihar Politics: तेजप्रताप यादव के वायरल वीडियो पर गरमाई सियासत, डिप्टी CM बोले- जैसा बीज बोया जाता है, वैसा ही...