Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षाबंधन के पहले Tej Pratap ने बहनों से बनाई डिजिटल दूरी, मीसा और हेमा यादव को किया अनफॉलो

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 08:23 PM (IST)

    तेजप्रताप यादव ने परिवार और पार्टी से निष्कासन के बाद एक्स पर स्वजनों को अनफॉलो किया जिससे मनमुटाव की अटकलें तेज हैं। उन्होंने राजद को महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने की धमकी दी है। एक्स पर अब केवल छह अकाउंट फॉलो कर रहे हैं। भाजपा में शामिल होने का एक काल्पनिक सपना भी साझा किया जिससे उनकी नई पार्टी को लेकर चर्चा हो रही है।

    Hero Image
    रक्षाबंधन के पहले बहनों से तेजप्रताप ने बनाई डिजिटल दूरी

    राज्य ब्यूरो, पटना। परिवार-पार्टी से निष्कासित तेजप्रताप ने एक्स पर अनफॉलो कर अपने कुछ स्वजनों से डिजिटल दूरी बना ली है। उनमें उनकी बहनें भी हैं। रक्षाबंधन से पहले के उनके इस तरीके से परिवार में मनमुटाव के कुछ और गहराने का कयास लगाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी यानी राजद को तो तेजप्रताप दो दिन पहले ही यह कहकर चुनौती दे चुके हैं कि टिकट नहीं मिला तो महुआ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय दांव आजमाएंगे, जहां से वे पहली बार विधायक चुने गए थे। महुआ से अभी राजद के मुकेश कुमार रौशन विधायक हैं और विधानसभा में तेजप्रताप हसनपुर का प्रतिनिधित्व कर रहे।

    एक्स पर तेजप्रताप पहले 19 अकाउंट्स को फॉलो कर रहे थे। अब मात्र छह को ही फॉलो कर रहे हैं। पिता लालू प्रसाद, मां राबड़ी देवी, छोटे भाई तेजस्वी यादव, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, अभिनेता रितेश देशमुख और टीम तेजप्रताप यादव को वे फॉलो कर रहे हैं।

    बहन मीसा भारती, राजलक्ष्मी यादव, हेमा यादव आदि को उन्होंने अनफॉलो किया है। अंदरखाने चर्चा है कि परिवार के भीतर उनके पक्ष में पैरवी नहीं करने के कारण तेजप्रताप ने बहनों को अनफॉलो किया है। माता-पिता और भाई को महुआ से टिकट की आस में अभी फॉलो कर रहे।

    बुधवार को उन्होंने एक्स पर कोलाज के साथ एक काल्पनिक सपना शेयर किया, जिसमें प्रधानमंत्री उन्हेंं भाजपा मेंं सम्मिलित हो जाने का प्रस्ताव दे रहे। सपने में ही तेजप्रताप उत्तर दे रहे कि मेरे पास अपनी पार्टी है, आप ही हमारी पार्टी से जुड़ जाइए। इसी के साथ वे लिखते हैं कि सत्ता के लिए सपने बेचने वाले बहुत हैं, हम वो हैं, जो सपने में भी विचार नहीं बेचते।

    इसी पोस्ट से कुछ घंटे पहले ही विधानसभा में उनकी भाजपा के एक कद्दावर नेता से भेंट-बात हुई थी। बहरहाल चर्चा यह है कि तेजप्रताप अपनी किस पार्टी का दावा कर रहे। राजद का झंडा तो वे उतार चुके हैं और उनकी अपनी कोई पार्टी नहीं। अलबत्ता अब उनकी गाड़ी पर हरा-सफेद पट्टी वाला झंडा लग चुका है, जिस पर "टीम तेजप्रताप यादव" लिखा हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: अब इस बड़ी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ज्वाइन की JDU, नीतीश को मिला पॉलिटिकल माइलेज

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'इस साल छठ के बाद...', प्रशांत किशोर ने खोल दिए अपने पत्ते; लालू का भी लिया नाम