Tej Pratap Yadav: 'अच्छे लोग अगर राजनीति से दूर रहेंगे तो...', तेजप्रताप की पोस्ट से बिहार की सियासत तेज
मकर संक्रांति के मौके पर तेज प्रताप यादव की एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें वह राजनीति की बात करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अच्छे लोग अगर राजनीति से दूर रहेंगे तो बुरे लोग सत्ता पर काबिज हो जाएंगे। उन्होंने सच्चे नेता की परिभाषा भी बताई है। बता दें कि तेज प्रताप यादव आए दिन इस तरह के बयान देते रहते हैं।
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Today: मकर संक्रांति के दिन तेज प्रताप यादव की एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है जिसमें, वह राजनीति की बात करते नजर आ रहे हैं। तेज प्रताप के इस पोस्ट के बाद से बिहार की सियासत गरम हो गई है।
क्या कहा तेज प्रताप यादव ने
तेज प्रताप ने अपनी पोस्ट में कहा है कि अच्छे लोग अगर राजनीति से दूर रहेंगे, तो बुरे लोग सत्ता पर काबिज हो जाएंगे, सच्चा नेता वही होता है जो भविष्य की चिंता छोड़कर आज के मुद्दों का समाधान करे।
लालू के हाथ से प्रसाद लेते तेज प्रताप यादव
प्रशांत किशोर के अनशन पर भी बोले तेज प्रताप
प्रशांत किशोर के अनशन पर बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनको कोई नोटिस नही ले रहा है। कोई अस्पताल भी नहीं गया उनसे मिलने के लिए। उनका कुछ नहीं होने वाला है।
नीतीश कुमार की एंट्री को लेकर बोले तेज प्रताप
वहीं नीतीश कुमार के आने के लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि कोई भी हो हमारे दरवाजे सबके लिए खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि दही चूड़ा के मौके पर जो भी हमारे दरवाजे पर आएंगे, हम उनका स्वागत करेंगे।
नित्यानंद राय के बयान पर भड़के तेज प्रताप यादव
वहीं तेज प्रताप यादव, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय के बयान पर बुरी तरह भड़क गए। उन्होंने कहा कि नित्यानंद राय की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है। उन्हें रांची के कांके अस्पताल में भर्ती करवाने की जरूरत है। दरअसल, नित्यानंद राय ने कहा था कि लूटेरा को बिहार बर्दाश्त नहीं करेगा।
तेजस्वी पर भी बोले तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। वे पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों को एकजुट कर रहे हैं। बीजेपी और आरएसएस की साजिशों को उजागर कर रहे हैं। आरएसएस वाला गलत बयान देते रहता है।
लालू-राबड़ी आवास पर चूड़ा-दही भोज का आयोजन
बता दें कि हर साल मकर संक्रांति के भांति इसबार भी लालू आवास पर चूड़ा-दही के भोज का आयोजन किया गया है। यहां आरजेडी नेताओं का जुटान होने वाला है। हालांकि, नीतीश कुमार आएंगे कि नहीं, इसपर कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन लालू परिवार के सभी सदस्य इस मौके पर दिखाई दे रहे हैं। मकर संक्रांति पर अक्सर सियासत तेज होते देखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।