Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'नीतीश के साथ जाना...', तेजस्वी के बयान से सियासत हुई तेज, बता दिया अपना प्लान

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के साथ जाने को लेकर स्पष्ट जवाब दिया है उन्होंने कहा कि नीतीश के साथ जाना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार अब थक चुके हैं और कोई निर्णय लेने लायक नहीं रह गए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहार में डीके टैक्स वसूली हो रही है।

    By Vinod Rao Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 11 Jan 2025 05:14 PM (IST)
    Hero Image
    तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार (PTI फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, बगहा (पश्चिमी चंपारण)। Tejashwi Yadav on Nitish Kumar: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के साथ जाने को लेकर फाइनल जवाब दे दिया है। उन्होंने साफ-साफ बता दिया है कि वे नीतीश कुमार के साथ जाएंगे या नहीं। उन्होंने जो जवाब दिया उससे बिहार की सियासत गरमा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश के साथ जाना यानी खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारना

    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश के साथ जाना, पैर पर कुल्हाड़ी मारना है। सीएम प्रगति नहीं, दुर्गति यात्रा पर निकले हैं। नीतीश अब थक चुके हैं। अब कोई निर्णय लेने लायक नहीं रह गए हैं।

    बिहार में डीके सुपर सीएम, डीके टैक्स वसूली भी कर रहे

    बिहार में डीके सुपर सीएम हैं। वे ही सरकार चला रहे हैं। बिहार में डीके टैक्स वसूली हो रही है। शनिवार को वे बगहा तिरुपति चीनी मिल के स्वामी नारायण हाल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। हालांकि, डीके बोलकर किसका नाम ले रहे हैं, इसका पता नहीं चल पा रहा है। हालांकि, एक समय आरसीपी टैक्स बोलने पर बवाल मचा था।

    उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में पलायन, गरीबी व बेरोजगारी में टाप पर बिहार है। जिसमें सबसे अधिक पलायन वाल्मीकि नगर में है।

    बगहा पुलिस जिला में तीन विधानसभा बगहा, वाल्मीकि नगर, रामनगर है। संगठन को संवाद कार्यक्रम के तहत मजबूत करना है। लालू जी ने बगहा पुलिस जिला बनाया था। स्थिति आज तक रह गई । इस जिले में कोई विकास नजर नहीं आ रहा है । ब्लॉक जिला नहीं बने।

    तेजस्वी ने जीतने के बाद का प्लान बताया

    तेजस्वी ने एक बार फिर से माई बहिन योजना के तहत महिलाओं को 2500 देने का वादा किया। कहा कि स्मार्ट मीटर से लोग परेशान हैं। अधिक बिजली बिल आ रहा है। मेरी सरकार बनती है तो 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे। अस्पतालों में पहले 300 प्रकार की ही दवाएं मिलती थीं। वे डिप्टी सीएम थे तो बढ़ाकर 600 किया।

    प्रगति यात्रा नहीं, दुर्गति यात्रा 

    मुख्यमंत्री पर प्रहार करते हुए कहा कि अब इनको जनता से सीधा बात करने के लिए दो अरब 25 करोड़ 78 लाख खर्च करना पड़ रहा है। इस योजना में अधिकारी लूट मचाए हैं। मुख्यमंत्री अब कोई निर्णय लेने लायक नहीं रह गए हैं। थक चुके हैं। वे रिटायर्ड के साथ सरकार चला रहे हैं।

    सीएम की प्रगति यात्रा नहीं दुर्गति यात्रा है। बिहार में डीके सुपर सीएम हैं। वे ही सरकार चला रहे हैं। उनके नेतृत्व में डीके टैक्स वसूली हो रही है। डीके टैक्स की वसूली थानों, ब्लाक से किया जा रहा है।नीतीश के साथ जाने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि उनके साथ जाना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना है।

    बिहार में 20 साल से तथा केंद्र में 11 साल से एनडीए की सरकार है। बावजूद बिहार काफी पिछड़ा है। पत्रकार वार्ता के दौरान एमएलसी सौरभ कुमार व राजद नेता दीपक यादव मौजूद थे।

     1500 रुपये होगी वृद्धा पेंशन 

    पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि 17 महीने के हमारी सरकार में सेविका, ममता, शिक्षा मित्र आदि का मानदेय दोगुना किया । पांच लाख शिक्षकों को नौकरी दिया । तीन लाख नौकरी प्रक्रिया में रही। वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन ,विधवा पेंशन ,विकलांग पेंशन केवल 400 रुपये महीने दिए जा रहे हैं।

    हमारी सरकार बनती है तो हम इस वृद्धि कर 1500 रुपये प्रतिमाह देंगे। हाई स्कूल से लेकर बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक हो रहे हैं । बिहार में लॉ एंड आर्डर की स्थिति बहुत ही दयनीय है। स्पेशल पैकेज व विशेष राज्य का दर्जा केंद्र सरकार देने से मना कर दिया।

    20 साल तक एक ही ब्रांड का बीज रोपोगे तो फसल खराब हो ही जाएगी

    20 साल से एक ही ब्रांड का बीज रोपोगे तो फसल खराब हो जाएगी । अब समय है कि नया ब्रांड का नया बीज रोपें। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बिहार वासियों के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने कोई गाली नहीं दिया।

    उनका बयान वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को लेकर था। बगहा से एनडीए की आगामी 15 जनवरी से कार्यकर्ता मेला पर तंज कसते हुए कहा कि वे लोग कार्यकर्ता मेला लगाएं और मैं रोजगार मेला लगाऊंगा। मेरे रोजगार मेला की उनसे कोई तुलना नहीं है।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: आरा में दिल दहलाने वाली वारदात, बुजुर्ग दंपती की गला रेतकर हत्या; फोर्स के साथ डीएसपी भी मौजूद

    Chhapra News: छपरा के मकेर के थानाध्यक्ष गिरफ्तार, चालक फरार; आभूषण कारोबारी से 32 लाख छीनने का आरोप