Ara News: आरा में दिल दहलाने वाली वारदात, बुजुर्ग दंपती की गला रेतकर हत्या; फोर्स के साथ डीएसपी भी मौजूद
Ara News भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तार मठिया गांव में एक बुजुर्ग दंपती की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। एफएसएल की टीम एवं पीरो डीएसपी समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर तफ्तीश कर रहे हैं। मृतकों की पहचान हो गई है। इनमें 75 वर्षीय श्रीगिरी और 70वर्षीय पत्नी शिव कुमारी देवी है।
जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तार मठिया गांव में एक बुजुर्ग दंपती की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई।एफएसएल की टीम एवं पीरो डीएसपी समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर तफ्तीश कर रहे हैं।
मृतकों में 70 वर्षीय श्रीगिरी उर्फ श्रीभगवान गिरी और,65 वर्षीय पत्नी शिव कुमारी देवी है। दोनों के गर्दन के अलावा शरीर के अन्य भाग में गहरे जख्मों के निशान पाए गए हैं।
घटना शुक्रवार देर रात और शनिवार की अहले सुबह के बीच की बताई जा रही है। शनिवार की की सुबह दूसरे दिन लोगों को इसकी जानकारी हुई।
घटना की रात दंपती घर में अकेले थे
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना की रात दंपती घर में अकेले थे। पुलिस स्वजनों से पूछताछ कर कारणों का पता लगा रही है। शुरुआती जांच में पुलिस की शक की सूई करीबियों से लेकर बाहरी तत्वों की ओर भी जा रही है।
पीरो के प्रभारी डीएसपी सैफ मुर्तजा ने बताया कि अभी तक की जांच में किसी से दुश्मनी की बात नहीं आई है। जल्द उद्भेदन कर लिया जाएगा। हर एंगल पथ पुछताछ चल रही है।
अलग-अलग खाट पर सोए थे दंपती
जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह शनिवार की रात बुजुर्ग दंपती खाना खाने के बाद एक ही कमरे में अलग-अलग खाट पर सोए थे कि उसी बीच दोनों धारदार हथियार से गला काटकर उनकी हत्या कर दी गई। इस दौरान किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।
बड़े बेटे की बहू को लगी सबसे पहले भनक
सुबह सात बजे दूसरे मकान में रह रही बड़े बेटे की बहू जब सास व ससुर को जगाने आई तो अंदर से दरवाजा बंद था। आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला। इसकेे छत के रास्ते परिवार से जुड़े सदस्य अंदर कमरे तक पहुंचे तब उन्हें इस खौफनाक घटना की जानकारी हुई।
बाद में हो-हल्ला होने पर भीड़ जुट गई।। पुलिस काे इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पीरो के प्रभारी डीएसपी सैफ मुर्तजा एवं थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी सशस्त्र बल के साथ घटना पर पहुंच गए ।टीम जब कमरे के अंदर गई तो दोनों का शव अलग-अलग खाट पर पड़ा हुआ था।
दोनों के गर्दन और पेट और हाथ समेत शरीर के अन्य भाग में जख्म के गहरे निशान पाए गए। इसके बाद एफएसएल टीम को बुलाया गया।
अलग-अलग रहते है दो बेटे
पुलिस के अनुसार श्रीगिरी उर्फ श्रीभगवान गिरी के दो पुत्र है। बड़ा पुत्र सुरेश गिरी माता-पिता से अलग बगल के सटे मकान में पत्नी के साथ रहता है। छोटा पुत्र उमेश गिरी माता-पिता के साथ रहता था। वर्तमान में वह कमाने के लिए राउलकेला , ओडिशा में रहता है। रात में बुजुर्ग दंपती घर में अकेले ही थे।
खुला मिला कमरे के अंदर रखा एक बक्सा
इधर, पुलिस की टीम जब जांच के लिए पहुंची तो कमरे के अंदर रखा एक बक्सा खुला मिला । हालांकि,सामान अस्त-व्यस्त हालत में नहीं था। इसलिए पुलिस की शक की सूई करीबियों की ओर भी घूम रही है । पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जांच कर क्लू लेने में लगी है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।