Bihar: तेज प्रताप यादव ने पटना साहिब में टेका मत्था, पिता लालू यादव के स्वास्थ्य के लिए की प्रार्थना
Tej Pratap Yadav बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव गुरुवार की दोपहर पटना सिटी स्थित तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब स्वजन के साथ पहुंचे। उन्होंने दरबार साहिब में मत्था टेक गुरुघर का आशीर्वाद लिया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के ओर से उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित किया गया और कमेटी द्वारा उन्हें गुरुद्वारा के बारे में जानकारी दी गई।

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव गुरुवार की दोपहर पटना सिटी स्थित तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब स्वजन के साथ पहुंचे।
उन्होंने दरबार साहिब में मत्था टेक गुरुघर का आशीर्वाद लिया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के ओर से उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। कमेटी द्वारा उन्हें गुरुद्वारा के बारे में जानकारी दी गई।
मंत्री ने कहा कि पिता लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य और बिहार व देशवासियों की खुशहाली के लिए तख्त साहिब में प्रार्थना की। मैं पिताजी के साथ अक्सर यहां आता था। इस मौके पर प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह व अन्य उपस्थित थे।
बता दें कि सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के सफल ऑपेरशन के बाद लालू यादव काफी समय तक दिल्ली में रुके थे, इसके बाद वे पटना लौटे।
राजद सुप्रीमो इन दिनों राजनीति में भी सक्रिय दिख रहे हैं और विभिन्न मुद्दों पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, सीएम नीतीश कुमार से उनकी बढ़ रही मुलाकातों को लेकर भी इन दिनों काफी चर्चा हो रही है।
वन्य प्राणी सप्ताह के कार्यक्रम में शामिल हुए तेज प्रताप
वहीं, तेज प्रताप यादव आज 5 अक्टूबर विश्व डॉल्फिन दिवस के मौके पर संजय गांधी जैविक उद्यान पटना (पटना जू) में 2 से 5 अक्टूबर तक आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह के अंतिम दिन मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंने चिड़ियाघर के 50 वर्ष पूरे होने पर बने स्पेशल पोस्टल कवर और स्टार्क ऑफ भागलपुर पर बने ब्राेशर का विमोचन किया। साथ ही लोगों से वन्य प्राणियों के संरक्षण एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए जिम्मेदारी निभाने की अपील की। तेज प्रताप यादव ने इसकी तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर साझा की हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।