Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tej Pratap Yadav: लालू के लाल की RJD नेताओं को नसीहत, कहा- धर्म पर बोलने से बचें; नाथूराम गोडसे का किया जिक्र

    राजद नेता तेज प्रताप यादव ने पार्टी नेताओं को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा धर्म इंसानियत है। हम सबको इसका अनुसरण करना चाहिए। मेरी सबसे यही अपील है कि धर्म पर बोलने से परहेज करें। तेज प्रताप ने यह भी कहा कि भाजपा-संघ के पास कोई मुद्दा नहीं है। जब कोई बात होती है राम को आगे कर देते हैं।

    By Sunil Raj Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 08 Jan 2024 10:13 PM (IST)
    Hero Image
    लालू के लाल की RJD नेताओं को नसीहत, कहा- धर्म पर बोलने से करें परहेज; नाथूराम गोडसे का किया जिक्र

    राज्य ब्यूरो, पटना। Tej Pratap Yadav On Religion अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले बिहार में राजनीति चरम पर है। पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है। नेताओं के बीच जारी इसी जुबानी जंग के बीच राजद नेता और प्रदेश के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप ने पार्टी नेताओं को नसीहत देते हुए धर्म पर बोलने से बचने की सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज प्रताप ने सोमवार को पटना में प्रेस से कहा कि सबसे बड़ा धर्म इंसानियत है। हम सबको इसका अनुसरण करना चाहिए। मेरी सबसे यही अपील है कि धर्म पर बोलने से परहेज करें। किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचना सही नहीं है।

    'राम को आगे कर देते हैं'

    उन्होंने भाजपा-संघ पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। जब कोई बात होती है राम को आगे कर देते हैं। उन्होंने भाजपा-संघ पर देश को तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि वे लोग नाथूराम के वंशज हैं और देश में कुछ भी करा सकते हैं। जब महात्मा गांधी को नहीं छोड़ा तो भला और किसी को क्या छोड़ेंगे।

    '...लोग इनका हिसाब कर देंगे'

    तेज प्रताप यादव ने कहा कि केंद्र में बैठकर देश को बांटने का कोई हथकंड़ा अपनाने से ये पीछे नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा देश-दुनिया की जनता देख रही है ये क्या कर रहे हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में लोग इनका हिसाब कर देंगे।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'शेर का बच्चा हूं, पीठ पर वार नहीं करता'; JDU नेता संजय सिंह को क्यों आया गुस्सा?

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: '16 सीटों पर कोई समझौता नहीं', Nitish Kumar के मंत्री ने कर दिया एलान; I.N.D.I.A में अब ठनेगी रार?