Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'शेर का बच्चा हूं, पीठ पर वार नहीं करता'; JDU नेता संजय सिंह को क्यों आया गुस्सा?

    Updated: Mon, 08 Jan 2024 08:57 PM (IST)

    जदयू नेता संजय सिंह सोमवार को काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने सीतामढ़ी में आयोजित एक कार्यक्रम में यह कह दिया कि वह स्वाभिमान के लिए अपना गला भी काट सकते हैं। संजय सिंह यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि मैं शेर का बच्चा हूं और सामने से लड़ाई करता हूं। संजय सिंह ने कहा कि वो पीछे से वार नहीं करते।

    Hero Image
    'शेर का बच्चा हूं, पीठ पर वार नहीं करता'; JDU नेता संजय सिंह को क्यों आया गुस्सा? (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। महाराणा प्रताप फाउंडेशन के अध्यक्ष और जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि मैं शेर का बच्चा हूं। मैं लड़ाई सामने से करता हूं, पीठ पीछे वार नहीं करता हूं। स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करता हूं। स्वाभिमान के लिए मैं अपना गला भी कटा सकता हूं। मैं राजनीति आपके लिए करता हूं। अपने परिवार के लिए मैं राजनीति नहीं करता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं जो राजनीति अपने परिवार के लिए करते हैं। सोमवार को उन्होंने सीतामढ़ी में आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। इस अवसर पर उन्होंने 28 जनवरी को राजधानी पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि में आने का निमंत्रण लोगों को दिया।

    कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश सिंह सेतु, निसित सिंह, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत सिंह, अभय सिंह, शिवेंद्र सिंह, मनोज सिंह मुखिया, राघवेंद्र सिंह मुखिया, राजू सिंह मुखिया, मुकेश सिंह मुखिया समेत अन्य लोग मौजूद थे।

    केंद्र सरकार निरंकुश हो चुकी है : राजीव रंजन

    जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि केंद्र सरकार निरंकुश हो चुकी है जो अब देश को अपनी मर्जी से चलानी चाहती है। यही वजह है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है, लेकिन भाजपा यह जान ले कि उसकी तानाशाही के सामने महागठबंधन झुकने वाला नहीं है।

    उन्होंने कहा कि भाजपा अब राजनीतिक दल नहीं बल्कि भ्रष्टाचार करने वालों के दागों को धोने वाली वाशिंग मशीन बन कर रह गयी है। इनका बस चले तो सिर्फ पार्टी ज्वाइन कर लेने पर यह लोग रावण को भी राम बताने का प्रयास करने लगेंगे।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: '16 सीटों पर कोई समझौता नहीं', Nitish Kumar के मंत्री ने कर दिया एलान; I.N.D.I.A में अब ठनेगी रार?

    ये भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश सरकार ने कर दी मौज! दो लाख से अधिक सेविका, सहायिका और पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया